भोरमदेव को मिलेगी नई पहचान: ₹146 करोड़ के कॉरिडोर को मंजूरी, CM साय ने हेलीकॉप्टर से की कावड़ियों पर पुष्प वर्षा

भोरमदेव को मिलेगी नई पहचान: ₹146 करोड़ के कॉरिडोर को मंजूरी, CM साय ने हेलीकॉप्टर से की कावड़ियों पर पुष्प वर्षा
भोरमदेव को मिलेगी नई पहचान: ₹146 करोड़ के कॉरिडोर को मंजूरी, सावन के पवित्र महीने में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने हेलीकॉप्टर से कावड़ियों और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने “छत्तीसगढ़ के खजुराहो” के नाम से विख्यात इस मंदिर के कायाकल्प के लिए ₹146 करोड़ की महत्वाकांक्षी ‘भोरमदेव कॉरिडोर’ परियोजना को मंजूरी देने की बड़ी घोषणा की।
आसमान से बरसे फूल, ‘बोल बम’ से गूंजा भोरमदेव
सावन के तीसरे सोमवार को भोरमदेव मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में कावड़िए और श्रद्धालु जुटे थे। सुबह करीब 11 बजे, जब ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारे गूंज रहे थे, तब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व अरुण साव ने हेलीकॉप्टर से गुलाब और गेंदे की पंखुड़ियों की वर्षा की। यह लगातार दूसरा साल है जब मुख्यमंत्री ने स्वयं पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया है। इसके बाद सभी नेताओं ने मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक और विशेष पूजा-अर्चना भी की।भोरमदेव को मिलेगी नई पहचान: ₹146 करोड़ के कॉरिडोर को मंजूरी
स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत कायाकल्प, ऐसा होगा भोरमदेव कॉरिडोर
मुख्यमंत्री साय ने घोषणा की कि केंद्र सरकार की ‘स्वदेश दर्शन योजना 2.0’ के तहत भोरमदेव और उसके आसपास के क्षेत्रों के एकीकृत विकास के लिए ₹146 करोड़ की विशाल परियोजना को मंजूरी मिल गई है।
क्या होगा खास: इस परियोजना के तहत न केवल भोरमदेव मंदिर का कायाकल्प होगा, बल्कि आसपास के पुरातात्विक महत्व के स्थलों जैसे मड़वा महल और छेरकी महल को भी जोड़ा जाएगा।
पर्यटन को बढ़ावा: यह कॉरिडोर रामचुवा से लेकर सरोदा जलाशय तक फैला होगा, जिससे यह क्षेत्र एक बड़े धार्मिक और पर्यटन केंद्र के रूप में उभरेगा।
अमरकंटक जाने वालों के लिए सुविधा: सीएम ने यह भी बताया कि अमरकंटक जाने वाले छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए मध्य प्रदेश के अनूपपुर में 5 एकड़ जमीन आवंटित की जा रही है, जहाँ एक भव्य भवन का निर्माण किया जाएगा।
पुष्प वर्षा के बीच हादसा, तेज हवा से युवक पर गिरा प्रोजेक्टर
इस उत्साह भरे माहौल के बीच एक छोटा हादसा भी हो गया। हेलीकॉप्टर से हो रही पुष्प वर्षा के दौरान तेज हवा के कारण एक एलईडी प्रोजेक्टर डिस्प्ले नीचे खड़े एक युवक पर जा गिरा, जिससे वह घायल होकर बेहोश हो गया। हालांकि, पास में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे उठाकर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।भोरमदेव को मिलेगी नई पहचान: ₹146 करोड़ के कॉरिडोर को मंजूरी
क्यों खास है ‘छत्तीसगढ़ का खजुराहो’?
कवर्धा जिले में स्थित भोरमदेव मंदिर 11वीं शताब्दी का एक प्राचीन और ऐतिहासिक स्थल है, जो अपनी अद्भुत नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ विराजित हाटकेश्वर शिवलिंग के दर्शन और जलाभिषेक के लिए हर साल सावन में मुंगेली, बेमेतरा, राजनांदगांव और मध्य प्रदेश के अमरकंटक से हजारों कावड़िए सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा कर यहां पहुंचते हैं।भोरमदेव को मिलेगी नई पहचान: ₹146 करोड़ के कॉरिडोर को मंजूरी









