सचिन पायलट की मौजूदगी में भूपेश और धनेन्द्र साहू के बीच तीखी बहस
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अंदरूनी कलह एक बार फिर खुलकर सामने आई है। रायपुर में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें पार्टी की हार को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वरिष्ठ नेता धनेन्द्र साहू के बीच तीखी बहस हो गई। कांग्रेस बैठक में भूपेश बघेल का बड़ा बयान – “मलाई सभी ने खाई, मेरा मुंह मत खुलवाओ”
बैठक में क्या हुआ?
➡ जब धनेन्द्र साहू ने पार्टी की हार के पीछे जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी को बड़ी वजह बताया, तो भूपेश बघेल भड़क उठे।
➡ उन्होंने साहू पर पलटवार करते हुए कहा, “मलाई सभी ने खाई है, कौन-कौन से नेता और कार्यकर्ता ने खाई है, मेरा मुंह मत खुलवाओ।”
➡ इस पर धनेन्द्र साहू ने तुरंत माफी मांगी और चुप हो गए। कांग्रेस बैठक में भूपेश बघेल का बड़ा बयान – “मलाई सभी ने खाई, मेरा मुंह मत खुलवाओ”
सचिन पायलट का सख्त संदेश – पद की चिंता छोड़ें, काम करें
बैठक में सचिन पायलट ने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि “जो जिस पद पर है, वह कांग्रेस के लिए काम करता रहे। कल कौन रहेगा, कौन नहीं, इसकी चिंता छोड़ दें।” कांग्रेस बैठक में भूपेश बघेल का बड़ा बयान – “मलाई सभी ने खाई, मेरा मुंह मत खुलवाओ”
महंत बनाम बघेल – कांग्रेस में नया गुटबाजी संघर्ष?
➡ सूत्रों के मुताबिक, चरणदास महंत और भूपेश बघेल के बीच भी तनाव बढ़ रहा है।
➡ महंत ने अपना अलग गुट तैयार कर लिया है और प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं को इसमें शामिल कर लिया है।
➡ बस्तर और सरगुजा के नेताओं को बघेल के प्रभाव को कमजोर करने के लिए लामबंद किया जा रहा है। कांग्रेस बैठक में भूपेश बघेल का बड़ा बयान – “मलाई सभी ने खाई, मेरा मुंह मत खुलवाओ”
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप – असली मलाई भूपेश गुट ने खाई
➡ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बघेल के बयान को खारिज करते हुए कहा कि छोटे कार्यकर्ताओं को मलाई देखने तक नहीं मिली।
➡ बघेल गुट ने ही पिछले पांच सालों तक सत्ता का पूरा लाभ उठाया। कांग्रेस बैठक में भूपेश बघेल का बड़ा बयान – “मलाई सभी ने खाई, मेरा मुंह मत खुलवाओ”