धमतरी में बड़ा हादसा: ओवरलोड ट्रक ओवरब्रिज पर पलटा, सड़क बनी धान का दरिया, लगा लंबा जाम
धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब धान से लदा एक ओवरलोड ट्रक बाईपास ओवरब्रिज पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद ट्रक में भरा सैकड़ों क्विंटल धान सड़क पर बिखर गया, जिससे सड़क पर धान की चादर बिछ गई और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।धमतरी में बड़ा हादसा
ओवरलोडिंग बनी हादसे की वजह
यह घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाईपास ओवरब्रिज पर हुई। जानकारी के अनुसार, ट्रक राजिम से धान भरकर धमतरी की ओर आ रहा था। ट्रक में क्षमता से बहुत अधिक धान भरा हुआ था, जिसके कारण ओवरब्रिज के मोड़ पर ड्राइवर ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और वह पलट गया। इस हादसे ने एक बार फिर ओवरलोडिंग के गंभीर खतरे को उजागर किया है।धमतरी में बड़ा हादसा
सड़क पर बिखरा ‘अन्न’, राहगीर परेशान
ट्रक के पलटते ही उसमें लदा सैकड़ों क्विंटल धान पूरी सड़क पर फैल गया, जिससे नजारा किसी “धान के दरिया” जैसा हो गया। इस वजह से ओवरब्रिज पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लंबा जाम लग गया। लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गनीमत रही कि इस हादसे में ट्रक चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह सुरक्षित है।धमतरी में बड़ा हादसा
घटना की सूचना मिलते ही अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाने और सड़क पर बिखरे धान को साफ कराने का काम शुरू करवाया, ताकि यातायात को फिर से सुचारु किया जा सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है।धमतरी में बड़ा हादसा