रायपुर। DMF (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन) फंड घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बड़ी छापामार कार्रवाई की है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, रायगढ़, गरियाबंद, कोरबा समेत कई जिलों में एक साथ करीब 20 ठिकानों पर छापे मारे गए। DMF फंड घोटाले पर ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई
होटल और कारोबारियों के ठिकानों पर छापे
भिलाई में एक होटल व्यवसायी के होटल और घर पर छापा मारा गया, वहीं दूसरी ओर कोरबा और रायगढ़ में कारोबारियों के ठिकानों पर भी दबिश दी गई। जानकारी के अनुसार, ACB की 10 सदस्यीय टीम ने कोरबा में ठेकेदार एमएस पटेल के घर पर छापा मारा। टीम ने घर के अंदर दस्तावेजों की गहन पड़ताल शुरू कर दी। जैसे-जैसे दस्तावेज मिल रहे हैं, उनकी जांच की जा रही है। DMF फंड घोटाले पर ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई
भ्रष्टाचार पर लगातार सख्त कार्रवाई
एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई लगातार जारी है और विभिन्न ठिकानों पर जांच और छापे की प्रक्रिया तेज हो रही है। DMF फंड घोटाले के इस मामले में ACB-EOW द्वारा की जा रही इस व्यापक कार्रवाई से प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश जा रहा है। DMF फंड घोटाले पर ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई