आरोपीयों के विरूद्ध कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय सलभ कुमार सिन्हा (IPS)के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव वैंकर (IPS) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महोदय उमेश प्रसाद गुप्ता, प्रशिक्षु ( IPS) दिशानिर्देश में थाना स्टाफ एवं सीएसपी दुर्ग के सिविल टीम के द्वारा दिनांक 25.07.2023 को मुखबिर की सूचना पर अलग -अलग स्थानों ग्राम धनोरा, उतई टेम्पो स्टैण्ड, आजाद चौक कसारीडीह, बोरसी हाट बाजार के पास अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते 08 लोगो के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 6 के तहत कार्यवाही कर शासन के संशोधित नियम के तहत मामला अजमानती अपराध का होने से आरोपीगण रोहित कुमार बागरी उर्फ बिल्लू, रजत दास, आशिष पारकर, फायज हुसैन, रूपेश कुमार कोसरे, संगीत कुमार साहू, कृष्णा यादव एवं प्रवीण कुमार निर्मलकर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त कर केन्द्रीय जेल दुर्ग में निरूद्ध किया गया।