NCG NEWS DESK New Delhi :-
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ने पार्टी के बैंक खातों के खिलाफ विभाग की कार्रवाई रोकने के लिए कांग्रेस की याचिका स्वीकार करने से इनकार कर दिया। आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ने कांग्रेस पार्टी द्वारा की तरफ से दायर की गई उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें आयकर विभाग की तरफ से उनके बैंक खातों की वसूली और फ्रीजिंग की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई थी।
कांग्रेस की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तमखा ने आदेश को 10 दिनों के लिए स्थगित रखने का अनुरोध किया था ताकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सके। हालांकि, पीठ ने यह कहते हुए इसे अस्वीकार कर दिया कि हमारे सामने ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। बता दें, आयकर विभाग ने साल 2018-2019 में आयकर रिटर्न को लेकर कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के चार अकाउंट को फ्रीज कर दिया था और 210 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया था।
कांग्रेस का कहना है कि पार्टी ने क्राउडफंडिंग के जरिये इतनी रकम जुटाई है। जल्द ही लोकसभा चुनाव आने वाले हैं, ऐसे में वह जुर्माने की भरपाई नहीं कर सकती। अगर पार्टी 350 सीटों पर भी चुनाव लड़ती है तो हर कैंडिडेट के पीछे पार्टी को 50 फीसदी तक का खर्च उठाना पड़ता है। ऐसे में अगर वह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का जुर्माना भरेगी तो यह पार्टी के लिए काफी महंगा पड़ जाएगा।
भारत में कुल लोकसभा सीटों की संख्या 545 है, जिसमें से 543 सीटों पर चुनाव होते हैं। लेकिन INDIA गठबंधन के कारण कई औऱ दल कई सीटों से चुनाव लड़ेंगे जहां से कांग्रेस पार्टी का खुद का कैंडिडेट नहीं होगा। इस वजह से पार्टी ने 350 सीटों की बात की।
ये भी पढ़े :-
- Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने खोले पत्ते, 39 प्रत्याशियों की सूची जारी, पढ़ें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
- CG Loksabha Election:लोकसभा चुनाव में कुछ दिन बचे है इसलिए दुर्ग जिले को प्रभावित करने वाले स्थानीय मुद्दे… जिन पर विगत भूपेश बघेल सरकार ने आम जनता का साथ नहीं दिया और अपनी बहुमत की सत्ता गवाई… अब लोकसभा चुनाव में दुर्ग के मुद्दे पुनः उठेंगे.. क्योंकि यह स्थानीय किसानों का मामला है पढ़िए विस्तार से…
- 33 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, लोकसभा चुनाव से पहले आएगा विज्ञापन : शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल