NCG NEWS DESK Raipur :-
प्रदेश में शराब घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ED को बड़ा झटका देते हुए मनी लॉन्ड्रिंग मामले को रद्द कर दिया है। जिसके साथ ही IAS अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा समेत 6 आरोपियों को बड़ी राहत दे दी है। बता दें, ED ने कोर्ट में नई शिकायत दर्ज करने की मांग की थी जिसमें कहा था कि जांच एजेंसी के पास पर्याप्त सामग्री है। इसलिए नई शिकायत दर्ज की जाए।
रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा के साथ करिश्मा ढेबर, अनवर ढेबर, अरुण पति त्रिपाठी और सिद्धार्थ सिंघानिया ने सह याचिकाकर्ता हैं। दरसअल,सुप्रीम कोर्ट ने 11 महीने पहले रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और यश टुटेजा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। याचिकाकर्ताओं ने ED की कार्रवाई को गलत बताया था। उन्होंने कहा था कि, जिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई करना चाह रही है, उसमें कोई ठोस बेस नहीं है। यानी ईडी ने यह नहीं बताया कि टुटेजा ने कैसे अवैध धन का उपार्जन किया और कैसे इसकी मनी लॉन्ड्रिंग की।
ये भी पढ़े :-