कमलनाथ को बड़ा झटका, उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

NCG NEWS DESK BHOPAL :–
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद से कांग्रेस में हाहाकार की स्थिति बनी हुई है। एक तरफ कांग्रेसी नेता हार का ठिकरा ईवीएम पर फोड़ रहे है तो वही दूसरी तरह पार्टी के नेता अपने पदों से इस्तीफा दे रहे है। हाल ही में कमलनाथ कांग्रेस को सागर जिले से एक बड़ा झटका लगा है।
सागर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शशिमोहन तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शशिमोहन तिवारी ने बीना विधानसभा में कांग्रेस की जीत के बाद इस्तीफा दिया है। वह बीना सीट से कांग्रेस की जीत के सूत्रधार माने जाते है, लेकिन कांग्रेस की जीत के बाद उनके साथ हुए व्यवहार से वह आहत थे।
शशिमोहन तिवारी ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार को अपना इस्तीफा देते हुए लिखा है कि विधानसभा चुनाव संपन्न हुये मेरा संकल्प और सपना था की बीना से कांग्रेस एक वार विजय प्राप्त करे। ईश्वर की क्रपा से वह सफल हुआ। चुनाव परिणाम के वाद अपने आत्मीय जनों के व्यवहार से मेरी भावनाएं आहत हुई, मुझे ऐसा लगा की अब कोई हस्तक्षेप नही करू। अतः इस निश्चय पर पहुंचा हूं कि विजयी लोगों की नजरों में मेरा महत्त्व नहीं, अतः में जिला काग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पद एवं काँग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफ़ा देता हूं और पार्टी छोड़ने की घोषणा करता हूं। आपका आत्मीय हर्दय से आभार काँग्रेस मेरे दिल में है और सदैव रहेगी।
ये भी पढ़े :-









