वाराणसी के अजगरा विधायक त्रिभुवन राम को लगा बड़ा सदमा
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अजगरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक त्रिभुवन राम के बेटे रोमिल राम का सिंगापुर में निधन हो गया। इस खबर से पूरे परिवार में मातम पसर गया है। BIG BREAKING: BJP विधायक त्रिभुवन राम के बेटे की सिंगापुर में मौत, परिवार में शोक
सीने में तेज दर्द के बाद अस्पताल में हुई मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोमिल राम सिंगापुर में अपनी तीन बेटियों के साथ रहते थे। बुधवार सुबह अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। BIG BREAKING: BJP विधायक त्रिभुवन राम के बेटे की सिंगापुर में मौत, परिवार में शोक
शोक में डूबा परिवार, विधायक सिंगापुर रवाना
घटना की सूचना गुरुवार को त्रिभुवन राम को मिली, जिसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। विधायक त्रिभुवन राम अपनी पत्नी स्नेहलता और छोटे बेटे रजत के साथ सिंगापुर रवाना हो गए हैं। लखनऊ स्थित उनके आवास पर भी शोक की लहर दौड़ गई है। BIG BREAKING: BJP विधायक त्रिभुवन राम के बेटे की सिंगापुर में मौत, परिवार में शोक