पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 21 आरोपी धर दबोचे गए
मोहाली। जीरकपुर में एक बड़े फर्जी कॉल रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस रैकेट का संचालन जीरकपुर के विभिन्न ठिकानों से हो रहा था, जहां से आरोपी धोखाधड़ी की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार किए गए लोगों में 4 सरगना, 4 महिलाएं और 2 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मोहाली पुलिस ने इन सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 3-4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।फर्जी कॉल रैकेट का भंडाफोड़
पुलिस को मिली गुप्त सूचना, छापेमारी में सफलता
जीरकपुर के मुख्य पुलिस अधिकारी जसकवल सिंह सेखो ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक इलाके में छापेमारी की गई, जिसमें यह बड़ा रैकेट सामने आया। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह रैकेट फर्जी कॉल्स और यूआरएल भेजकर लोगों के बैंक खातों को हैक कर उनसे पैसे ऐंठ रहा था। पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस रैकेट के ठिकानों पर छापेमारी की और 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।फर्जी कॉल रैकेट का भंडाफोड़
#WATCH SAS नगर, पंजाब: पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल 21 लोगों को गिरफ्तार किया pic.twitter.com/MMEwpEtt1z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2024
प्रमुख आरोपियों और विदेशी नागरिकों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों में प्रमुख सरगना के रूप में मुहम्मद नदीम कुरेशी, तौसीफ अहमर जट्टू (राजस्थान के सीकर के निवासी), देहरादून के आकाश बिष्ट और जीरकपुर के उमर जौफरी की पहचान की गई है। वहीं, गिरफ्तार महिलाओं की पहचान रिया चौधरी, मालती, शिवानी और अक्षरा के रूप में हुई है। दोनों विदेशी नागरिक जाम्बिया के चेलिफ़िया सिंघू और सूडान के लेओल हैं, जिन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।फर्जी कॉल रैकेट का भंडाफोड़
लोगों को गुमराह कर बैंक खातों को हैक करने का प्रयास
यह रैकेट फर्जी कॉल्स के जरिए लोगों को गुमराह कर उनके बैंक खातों को हैक करने का प्रयास करता था। आरोपी फर्जी यूआरएल भेजकर लोगों से बैंकिंग जानकारी हासिल कर लेते थे और फिर उनके खातों से पैसे निकाल लेते थे। पुलिस की इस कार्रवाई से एक बड़े साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश हुआ है, जो लंबे समय से लोगों को ठगने का काम कर रहा था।फर्जी कॉल रैकेट का भंडाफोड़