NCG NEWS DESK ;-
आईपीएल सीजन 17 का मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। शनिवार 18 मई को बहुत बड़ा मुकाबला इन दोनों ही टीमों के बीच होगा। ये मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बेज से शुरू होगा। आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए आखिरी लीग मैच है, लेकिन अहम इसलिए क्योंकि इसी से तय होगा कि प्लेऑफ की चौथी टीम कौन सी होगी।
पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यह काफी मददगार होती है। ये एक छोटा ग्राउंड है। ऐसे में यहां चौके-छक्के की खूब झड़ी लगती है। इस आईपीएल सीजन भी यहां हुए मैच में 200 से ज्यादा का स्कोर बना है। ऐसे में आज होने वाले मुकालबे में भी 200 से ज्यादा स्कोर बनने की पूरी उम्मीद है।
हेड टू हेड
आईपीएल के इतिहास में इन दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 10 मैचों में आरबीसी जबकि 21 मैच सीएसके ने अपने नाम किए हैं। जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल पाया है।
ये भी पढ़े :-