रायपुर l रायपुर जिले के के DKS अस्पताल में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले में पिछले 5 सालों से निलंबित डॉ. पुनित गुप्ता को बहाल कर दिया गया है। 21 अगस्त 2024 को जारी आदेश में उन्हें रायपुर मेडिकल कॉलेज में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) के पद पर तैनात किया गया है।DKS घोटाले में निलंबित डॉ. पुनित गुप्ता बहाल, रायपुर मेडिकल कॉलेज में OSD की मिली जिम्मेदारीl
5 साल बाद बहाली
डॉ. पुनित गुप्ता, जो 2019 में DKS अस्पताल में अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे, पर आर्थिक अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे थे। इन आरोपों के चलते कांग्रेस सरकार ने 17 मई 2019 को उन्हें निलंबित कर दिया था। इस मामले में उपकरणों की खरीद और अन्य घोटालों के चलते उनके खिलाफ गोलबाजार थाने में मामला भी दर्ज किया गया था।DKS घोटाले में निलंबित डॉ. पुनित गुप्ता बहाल, रायपुर मेडिकल कॉलेज में OSD की मिली जिम्मेदारीl
राजनीतिक साजिश का आरोप
घोटाले की जांच के बाद, सरकार को यह मामला राजनीतिक साजिश का प्रतीत हुआ, जिसके चलते चिकित्सा शिक्षा विभाग ने डॉ. गुप्ता के निलंबन को खत्म करने का फैसला लिया। उनके निलंबन को समाप्त कर उन्हें रायपुर मेडिकल कॉलेज में OSD के पद पर नियुक्त किया गया है।DKS घोटाले में निलंबित डॉ. पुनित गुप्ता बहाल, रायपुर मेडिकल कॉलेज में OSD की मिली जिम्मेदारीl
चिकित्सा शिक्षा विभाग का आदेश
चिकित्सा शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने डॉ. पुनित गुप्ता की पोस्टिंग का आदेश जारी किया है, जिसमें उन्हें रायपुर मेडिकल कॉलेज में विशेष अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।DKS घोटाले में निलंबित डॉ. पुनित गुप्ता बहाल, रायपुर मेडिकल कॉलेज में OSD की मिली जिम्मेदारीl