कोरबा/पसान: जिला कोरबा की ग्राम पंचायत खोड़री (पसान) में 15वें वित्त आयोग की शासकीय राशि के दुरुपयोग का बड़ा मामला सामने आया है। जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के अंतर्गत गौठान मजदूरी के नाम पर लाखों रुपये की निकासी की गई है। सरकारी पोर्टल पर अपलोड दस्तावेजों से यह स्पष्ट हुआ है कि मजदूरी के नाम पर राशि का हेरफेर किया गया है। ग्राम पंचायत खोड़री में 15वें वित्त की राशि का दुरुपयोग: मजदूरी भुगतान में बड़ा घोटाला
मजदूरी भुगतान में फर्जी निकासी का खुलासा
गौठान मजदूरी के नाम पर उमा पोर्ते और लाल सिंह पोर्ते के खाते में क्रमश: 39,121 रुपये और 58,034 रुपये का भुगतान किया गया है। इन दोनों व्यक्तियों के नाम पर कई बार मजदूरी भुगतान किया गया, जो संदिग्ध प्रतीत होता है। ग्राम पंचायत खोड़री में 15वें वित्त की राशि का दुरुपयोग: मजदूरी भुगतान में बड़ा घोटाला
आंकड़ों में गड़बड़ी
- उमा पोर्ते के नाम पर मजदूरी भुगतान
- 05 अक्टूबर 2023: ₹7,483
- 05 अक्टूबर 2023: ₹11,430
- 05 अक्टूबर 2023: ₹10,104
- कुल भुगतान: ₹39,121
- लाल सिंह पोर्ते के नाम पर मजदूरी भुगतान
- 11 अक्टूबर 2023: ₹10,104
- 11 अक्टूबर 2023: ₹11,430
- 14 अक्टूबर 2023: ₹7,483
- कुल भुगतान: ₹58,034
भ्रष्टाचार के आरोप
ग्रामवासियों का आरोप है कि यह मामला केवल मजदूरी भुगतान तक सीमित नहीं है। कई बार एक ही कार्य के लिए दोबारा भुगतान किया गया, जो स्पष्ट रूप से शासकीय धन का दुरुपयोग दर्शाता है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान विजय बहादुर मरावी और ग्राम सचिव पर मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्राम पंचायत खोड़री में 15वें वित्त की राशि का दुरुपयोग: मजदूरी भुगतान में बड़ा घोटाला
स्थानीय लोगों में आक्रोश
मामले के खुलासे के बाद स्थानीय निवासियों में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्राम पंचायत खोड़री में 15वें वित्त की राशि का दुरुपयोग: मजदूरी भुगतान में बड़ा घोटाला