दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता: खालिस्तानी आतंकी करन वीर गिरफ्तार, ग्रेनेड हमले में था शामिल

दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता: खालिस्तानी आतंकी करन वीर गिरफ्तार, ग्रेनेड हमले में था शामिल
BKI नेटवर्क पर बड़ी चोट, आतंकी साजिशों का पर्दाफाश
खालिस्तानी आतंकी करन वीर गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के सक्रिय सदस्य करन वीर को गिरफ्तार कर आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। करन वीर पर पंजाब के बटाला जिले में थाने पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल होने का आरोप है। यह हमला 7 अप्रैल 2025 को किला लाल सिंह थाने पर किया गया था।
हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली गई थी
इस हमले की जिम्मेदारी BKI से जुड़े आतंकी हैप्पी पासिया, मनु अगवान और गोपी नवांशहरिया ने सोशल मीडिया के जरिए ली थी। गिरफ्तार करन वीर, मनु अगवान और हैप्पी पासिया के संपर्क में था। हैप्पी पासिया को अमेरिका में अप्रैल माह में गिरफ्तार किया गया था, जिसे आईएसआई समर्थित ऑपरेटिव माना जाता है।खालिस्तानी आतंकी करन वीर गिरफ्तार
16 से अधिक आतंकी घटनाओं से जुड़ा रहा है नेटवर्क
स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक ने बताया कि हैप्पी पासिया पंजाब में 16 से अधिक आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है। करन वीर का संपर्क हाल ही में गिरफ्तार हुए एक और आतंकी आकाश दीप उर्फ बाज से भी था। आकाश दीप को 22 जुलाई को मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया था, जहाँ वह क्रेन ऑपरेटर के रूप में छिपकर काम कर रहा था।खालिस्तानी आतंकी करन वीर गिरफ्तार
सोशल मीडिया के जरिए मिलते थे निर्देश
जांच में सामने आया है कि करन वीर और आकाश दीप सोशल मीडिया के जरिए विदेश में बैठे BKI हैंडलर्स से संपर्क में रहते थे। इन्हें देश की कानून व्यवस्था को अस्थिर करने के लिए निर्देश दिए जाते थे। पुलिस ने बताया कि करन वीर पर अवैध हथियारों की सप्लाई का भी आरोप है।खालिस्तानी आतंकी करन वीर गिरफ्तार
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से अहम गिरफ्तारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि करन वीर की गिरफ्तारी से BKI के आतंकी नेटवर्क तक पहुंचने में मदद मिलेगी। यह कार्रवाई न केवल पंजाब बल्कि पूरे देश की सुरक्षा के लिहाज से अहम मानी जा रही है।खालिस्तानी आतंकी करन वीर गिरफ्तार









