नोएडा में बड़ा वाटर अलर्ट! 13 जून तक नहीं आएगा गंगाजल, इन 10 सेक्टरों के लोग पानी स्टोर कर लें
मुख्य बातें:
-
नोएडा में 13 जून तक गंगाजल की सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी।
-
सेक्टर-63 और 121 में पाइपलाइन लीकेज की मरम्मत का काम चल रहा है।
-
शहर के 10 से ज्यादा सेक्टरों में पानी का दबाव कम रहेगा और आपूर्ति प्रभावित होगी।
Noida Water Crisis: नोएडा के निवासियों के लिए यह एक जरूरी खबर है। शहर में अगले कुछ दिनों तक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। नोएडा अथॉरिटी ने जानकारी दी है कि मुख्य पाइपलाइन में लीकेज की मरम्मत के चलते 9 जून से 13 जून तक गंगाजल की सप्लाई पूरी तरह से बंद कर दी गई है। इससे शहर के कई सेक्टरों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है।नोएडा में बड़ा वाटर अलर्ट! 13 जून तक नहीं आएगा गंगाजल
बता दें कि नोएडा की कुल पानी की सप्लाई का 60% हिस्सा (लगभग 240 मिलियन लीटर प्रतिदिन) गंगाजल से ही पूरा होता है। ऐसे में सप्लाई बंद होने का असर बड़े पैमाने पर देखने को मिल रहा है।नोएडा में बड़ा वाटर अलर्ट! 13 जून तक नहीं आएगा गंगाजल
क्यों बंद हुई गंगाजल की सप्लाई?
नोएडा अथॉरिटी के अनुसार, शहर की दो मुख्य पाइपलाइनों में लीकेज पाया गया है।
-
पहला लीकेज: सेक्टर-63 की ग्रीन बेल्ट के पास 1400 मिमी की मुख्य पाइपलाइन में है।
-
दूसरा लीकेज: सेक्टर-121 में सर्विस रोड के नीचे 1000 मिमी की पाइपलाइन में है।
इन दोनों लीकेज की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है, जिसके कारण गंगाजल की आपूर्ति को रोकना पड़ा है।
इन 10 सेक्टरों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
अथॉरिटी ने बताया है कि मरम्मत कार्य के दौरान कई सेक्टरों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। हालांकि, इन इलाकों में वैकल्पिक पाइपलाइनों से पानी भेजा जा रहा है, लेकिन उसका दबाव काफी कम रहेगा।नोएडा में बड़ा वाटर अलर्ट! 13 जून तक नहीं आएगा गंगाजल
इन सेक्टरों में पानी का दबाव कम रहेगा:
-
सेक्टर-19
-
सेक्टर-20
-
सेक्टर-22
-
सेक्टर-23
-
सेक्टर-25
-
सेक्टर-27
इन सेक्टरों में भी आपूर्ति प्रभावित होगी:
-
सेक्टर-71
-
सेक्टर-72
-
सेक्टर-88
-
सेक्टर-122
-
और इनके आसपास के इलाके।
अथॉरिटी ने लोगों से पानी का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करने और जरूरत के हिसाब से पानी स्टोर करने की अपील की है।नोएडा में बड़ा वाटर अलर्ट! 13 जून तक नहीं आएगा गंगाजल
कब सामान्य होगी पानी की सप्लाई?
मरम्मत का काम 13 जून तक पूरा होने की उम्मीद है। नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि काम पूरा होते ही गंगाजल की सप्लाई को फिर से बहाल कर दिया जाएगा, जिसके बाद शहर में पानी की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।नोएडा में बड़ा वाटर अलर्ट! 13 जून तक नहीं आएगा गंगाजल