बिलासपुर। कोलकाता में इंटर्न डॉक्टर से हुए रेप और मर्डर के बाद देशभर में आक्रोश है। इसी बीच, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में CIMS (छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) के एक सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर पर भी यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है। महिला इंटर्न्स का आरोप है कि प्रबंधन इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है, जिससे उनकी नाराजगी और बढ़ गई है।HOD पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप
महिला इंटर्न्स ने की शिकायत, जांच में देरी
यह मामला जुलाई 2023 का है, जब 2019 बैच की सभी महिला इंटर्न्स ने कलेक्टर और DMI से शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि एसोसिएट प्रोफेसर और HOD द्वारा उनके साथ छेड़खानी की जाती है। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि विरोध करने पर उन्हें लाग बुक में साइन न करने और इंटर्नशिप में एक्सटेंशन न देने की धमकी दी गई।HOD पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप
जांच कमेटी की रिपोर्ट और डीन का बयान
कलेक्टर ने इस मामले को CMHO ऑफिस भेजा, जिसके बाद डीएमई ने डीन को जांच के निर्देश दिए। डीन डॉ. केके सहारे ने सिम्स की यौन उत्पीड़न कमेटी से जांच करवाई, जिसमें डॉ. संगीता जोगी और अन्य सदस्य शामिल थे। जांच रिपोर्ट डीन को सौंप दी गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।HOD पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप
डॉ. केके सहारे ने कहा कि मामला गंभीर है और सत्यता की जांच जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टर्स के समूह में महिला डॉक्टर भी शामिल रहती हैं, इसलिए किसी भी आरोप को सही मान लेना उचित नहीं है।HOD पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप
इंटर्न्स की नाराजगी और भविष्य की कार्रवाई
इंटर्न्स का कहना है कि वे इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेंगी और उचित कार्रवाई की मांग कर रही हैं। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कब और क्या कार्रवाई की जाएगी।HOD पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप