जहरीली शराब से 9 मौतों के बाद प्रशासन सख्त
बिलासपुर। जहरीली शराब से 9 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को अवैध शराब माफिया केदार लोनिया के घर पर बुलडोजर चला दिया गया। यह कार्रवाई कोनी थाना क्षेत्र के घुटकू गांव में की गई, जहां केदार लोनिया सरकारी जमीन पर अवैध रूप से शराब फैक्ट्री चला रहा था। बिलासपुर: अवैध शराब माफिया केदार लोनिया का घर जमींदोज, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
कैसे सामने आया मामला?
करीब 20 दिन पहले कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम लोफंदी में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई थी। पहले प्रशासन ने मौतों का कारण फूड प्वाइजनिंग बताया, लेकिन मृतकों के परिजनों और कांग्रेस की जांच टीम ने इसे अवैध शराब से हुई मौत बताया। जांच में पता चला कि घुटकू गांव से ही जहरीली शराब की सप्लाई हो रही थी। बिलासपुर: अवैध शराब माफिया केदार लोनिया का घर जमींदोज, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
घर पर चला बुलडोजर, शराब फैक्ट्री ध्वस्त
जांच के बाद एसपी रजनेश सिंह ने कलेक्टर अवनीश शरण को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। केदार लोनिया ने सार्वजनिक जमीन पर कब्जा कर पक्का मकान बना लिया था, जिसमें अवैध शराब बनाई और बेची जा रही थी। पहले भी इस मकान पर आबकारी और पुलिस की टीम छापेमारी कर चुकी थी, लेकिन बार-बार कार्रवाई के बावजूद शराब माफिया बाज नहीं आ रहा था। बिलासपुर: अवैध शराब माफिया केदार लोनिया का घर जमींदोज, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
सोमवार को तहसीलदार श्रद्धा सिंह के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मकान पर बुलडोजर चला दिया। घर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया, साथ ही वहां चल रही शराब फैक्ट्री को भी नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई में कोनी थाना प्रभारी नवीन देवांगन, राजस्व निरीक्षक होमेश्वर प्रताप सिंह, पटवारी सूर्य प्रकाश शुक्ला, अमित तिर्की, कोटवार और भारी पुलिस बल मौजूद रहा। बिलासपुर: अवैध शराब माफिया केदार लोनिया का घर जमींदोज, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
अवैध शराब कारोबारियों पर और होगी कार्रवाई
प्रशासन ने दावा किया है कि घुटकू गांव में 6 बड़े शराब कोचिए सक्रिय हैं, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। केदार लोनिया पर आबकारी एक्ट सहित 4 केस दर्ज हैं और वह फिलहाल जेल में है। बिलासपुर: अवैध शराब माफिया केदार लोनिया का घर जमींदोज, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई