बिलासपुर का रिवर व्यू बना स्टंटबाजों का अड्डा, चलती कार के सनरूफ पर जानलेवा करतब, परिवार परेशान

बिलासपुर का रिवर व्यू बना स्टंटबाजों का अड्डा, चलती कार के सनरूफ पर जानलेवा करतब, परिवार परेशान
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
बिलासपुर: बिलासपुर का रिवर व्यू बना स्टंटबाजों का अड्डा, शहर का खूबसूरत और शांत रिवर व्यू अब मनचलों और स्टंटबाजों का नया हॉटस्पॉट बन गया है। यहां शाम होते ही युवाओं द्वारा खतरनाक स्टंट और सरेआम रोमांस का ऐसा नजारा देखने को मिलता है कि परिवार के साथ घूमने आने वाले लोग भी शर्मिंदगी और असहजता महसूस करने लगे हैं।
जान की बाजी लगाकर रील बनाने का क्रेज
बुधवार को इस इलाके से दो ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जो यहां की हकीकत बयां कर रहे हैं। एक वीडियो में कुछ युवक चलती कार के सनरूफ से बाहर निकलकर खतरनाक तरीके से स्टंट करते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में कुछ युवक-युवतियां आपत्तिजनक हरकतें करते दिखे। यह कोई एक दिन की बात नहीं है, बल्कि यहां रोजाना शाम को तेज रफ्तार बाइक और महंगी लग्जरी कारों से ऐसे ही जानलेवा करतब दिखाए जाते हैं।बिलासपुर का रिवर व्यू बना स्टंटबाजों का अड्डा
परिवारों के लिए बना शर्मिंदगी का सबब
रिवर व्यू को शहरवासियों के लिए एक शांत और मनोरंजक स्थल के रूप में विकसित किया गया था। लेकिन अब यह जगह स्टंट और रोमांस पॉइंट में तब्दील हो गई है। यहां आने वाले परिवार इन हरकतों के कारण बेहद असहज महसूस करते हैं और कई बार उन्हें अपनी नजरें फेरनी पड़ती हैं।बिलासपुर का रिवर व्यू बना स्टंटबाजों का अड्डा
पुलिस की निगरानी पर उठे सवाल
इस इलाके में खुलेआम हो रही इन खतरनाक और अशोभनीय हरकतों ने पुलिस की गश्त और निगरानी पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इन स्टंटबाजों पर नकेल नहीं कसी गई, तो यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है।बिलासपुर का रिवर व्यू बना स्टंटबाजों का अड्डा









