NCG NEWS DESK Raipur :-
रायपुर में शराब के लिए बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों ने शराब दुकान के स्टाफ के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इस हंगामे के कुछ देर बाद दुकान से 36 लाख रुपए पार हो गए। गार्ड ने पुलिस को फोन कर कहा कि, दुकान में 2 लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है।
पूरा मामला खमतराई थाना इलाके ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विदेश शराब दुकान का है। ASP सिटी लखन पटले ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि, 28 मई की रात साढ़े 10 बजे के करीब बिरगांव इलाके के BJP के पार्षद खेमलाल साहू और कांग्रेस के डिगेश्वर सिन्हा बाइक से शराब दुकान पहुंचे। उन्होंने शराब की मांग की। स्टाफ ने दुकान बंद होने और हिसाब किताब पूरा होने की बात कहकर शराब देने से मना कर दिया।
शराब नहीं देने पर दोनों पार्षद खेमलाल और डिगेश्वर नाराज हो गए। दोनों ने धौंस दिखाते हुए पहले गाली-गलौज की और जब स्टाफ ने उन्हें रोका तो मारपीट पर उतारू हो गए। उन्होंने वहां पर खड़े अर्धनग्न स्टाफ को जमीन पर लिटाकर जमकर पीटा। जब बाकी स्टाफ बीच-बचाव करने आए तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट कर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए पार्षदों के खिलाफ FIR दर्ज की।
ये भी पढ़े :-