बीजेपी को जनता का अपार समर्थन
छत्तीसगढ़ में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जशपुर जिले की जनता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विकास कार्यों पर भरोसा जताते हुए बीजेपी को बड़ी जीत दिलाई। जिला पंचायत में 9 सीटों पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। जशपुर जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी का दबदबा, 9 सीटों पर किया कब्जा
भाजपा ने तीसरे चरण में मारी बाजी
चुनाव के तीसरे चरण में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया। सालिक साय ने 14,000 से अधिक मतों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इस चरण में 6 में से 5 सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया। खासकर कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में जिला पंचायत की सभी 5 सीटों पर बीजेपी की जीत हुई। जशपुर जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी का दबदबा, 9 सीटों पर किया कब्जा
जनपद पंचायतों में भी भाजपा का जलवा
सिर्फ जिला पंचायत ही नहीं, बल्कि जनपद पंचायतों में भी भाजपा को बहुमत मिला है। अधिकांश जनपद पंचायतों में भाजपा ने एकतरफा जीत दर्ज की है। जशपुर जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी का दबदबा, 9 सीटों पर किया कब्जा
मुख्यमंत्री को दिया जीत का श्रेय
जशपुर जिले के मतदाताओं ने भाजपा की इस जीत का श्रेय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को दिया। लोगों का कहना है कि बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं पर तेजी से काम हो रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। जशपुर जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी का दबदबा, 9 सीटों पर किया कब्जा
जशपुर जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य
- क्षेत्र क्रमांक 1: गेंदबिहारी सिंह (निर्दलीय)
- क्षेत्र क्रमांक 2: आशिका कुजूर (कांग्रेस समर्थित)
- क्षेत्र क्रमांक 3: मोनिका टोप्पो (निर्दलीय)
- क्षेत्र क्रमांक 4: शांति भगत (भाजपा समर्थित)
- क्षेत्र क्रमांक 5: श्वेता भगत (कांग्रेस समर्थित)
- क्षेत्र क्रमांक 6: शौर्य प्रताप सिंह जूदेव (भाजपा समर्थित)
- क्षेत्र क्रमांक 7: मलिता बाई (भाजपा समर्थित)
- क्षेत्र क्रमांक 8: अनिता सिंह (भाजपा समर्थित)
- क्षेत्र क्रमांक 9: हिरामती पैंकरा (भाजपा समर्थित)
- क्षेत्र क्रमांक 10: आरती सिंह (कांग्रेस समर्थित)
- क्षेत्र क्रमांक 11: सालिक साय (भाजपा समर्थित)
- क्षेत्र क्रमांक 12: सुरुचि पैंकरा (भाजपा समर्थित)
- क्षेत्र क्रमांक 13: वेदप्रकाश भगत (भाजपा समर्थित)
- क्षेत्र क्रमांक 14: दुलारी सिंह (भाजपा समर्थित)