Bollywood news: अप्रैल महीने में ज्यादातर स्कूल और कॉलेज में गरमी की छुट्टियों की शुरुआत हो जाती है, इसलिए यह महीना बड़ी फिल्मों के रिलीज के लिए अच्छा रहता है। इसके बावजूद इस अप्रैल में अजय देवगन की मैदान और अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां को छोड़ कर कोई बड़े बजट की फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। ज्यादातर छोटे बजट की और सिताराविहीन फिल्में हैं। आईपीएल के रूप में चुनौती तो है ही, 7 अप्रैल से लोक सभा चुनाव के लिए वोटिंग भी शुरू हो जाएगी, जिसका असर भी कई बार कलेक्शन पर पड़ता है।
NCG News desk:-
ईद के मौके पर इस बार सलमान खान की कोई फिल्म नहीं है। लेकिन 10 अप्रैल को दो बड़ी फिल्में ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज हो रही है और इसकी टक्कर को लेकर खासी चर्चा है। जहां बड़े मियां छोटे मियां एक्शन से लबरेज फिल्म है वहीं मैदान स्पोर्ट्स आधारित मूवी है। इन दिनों मिशन पूरा करने के लिए सारे हीरो निकल पड़े हैं और अक्षय कुमार तथा टाइगर श्रॉफ भी यही काम बड़े मियां छोटे मियां में करते दिखाई देंगे। दूसरी ओर अजय देवगन फुटबॉल कोच के रूप में दिखाई देंगे। यह फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन और यात्रा पर आधारित मूवी है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि दर्शकों का झुकाव किस फिल्म की ओर रहेगा। (Bollywood news)
इनके अलावा लव सेक्स और धोखा 2, जेएनयू, दुकान जैसी फिल्में भी रिलीज हो रही हैं जो कंटेंट आधारित फिल्म है। कई बार बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में भी कमाल दिखा जाती हैं। यहां अप्रैल 2024 में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट दी गई है।(Bollywood news)
4 अप्रैल रिलीज होने वाली फिल्मे
इरा – द इम्मोरिलिटी
5 अप्रैल रिलीज होने वाली फिल्मे
एक कोरी प्रेम कथा
दुकान
द लॉस्ट गर्ल
गुडलक
जे.एन.यू.: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी
10 अप्रैल रिलीज होने वाली फिल्मे
बड़े मियां छोटे मियां
मैदान
12 अप्रैल रिलीज होने वाली फिल्मे
अमर सिंह चमकिला (नेटफ्लिक्स पर)
अमीना
19 अप्रैल रिलीज होने वाली फिल्मे
मिस्टर एंड मिसेस माही
औरों में कहाँ दम था
दो और दो प्यार
लव यू शंकर
बॉम्बे 19
द लीगेसी ऑफ जिनेश्वर
लव सेक्स और धोखा-2
घोस्टबस्टर्स: फ्रोजन एम्पायर (डब)
26 अप्रैल रिलीज होने वाली फिल्मे
रुस्लान
ये भी पढ़ें:-
- साल में सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी रवि किशन की ‘महादेव का गोरखपुर’, अमेरिका के 12 सिनेमाघरों में भी रिलीज…
- फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर रिलीज, अक्षय-टाइगर के एक्शन ने मचाया धमाल
- फिल्म “बस्तर-द नक्सल स्टोरी” का ट्रेलर रिलीज, नक्सलियों के खिलाफ जंग लड़ती हुई नजर अदा शर्मा
- सनी देओल की फिल्म ‘सफर’ में सलमान खान का कैमियो?, पांच साल पहले दोनों की जुगलबंदी रही थी सुपरफ्लॉप
- ‘चांदनी बार के लेखक’ द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म ‘व्हाट ए किस्मत’ का ट्रेलर लॉन्च