NCG NEWS DESK रायपुर ।छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार किसान और आम_जनमानस के हरेली तिहार पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में धूम धाम से मनाने के साथ शासन प्रशासन स्तर से भी बड़े जोर शोर से इस त्योहार को मना रहे हैं। मुख्यमंत्री निवास में भी इस त्योहार को भी बहुत ही हर्षो उल्लास के साथ मनाते हुए छतीसगढ़िया संस्कृति का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर यह कैसी विडम्बना है कि छत्तीसगढ़ के 45000 छतीसगढ़िया संविदा कर्मचारी सरकार के वादे नियमितिकरण को पूरा करने पौने पांच साल से संघर्ष कर रहे हैं।
हरेली तिहार घर में मनाने को छोड़कर ये संविदा कर्मचारी रायपुर तूता मैदान में छोटे छोटे बच्चो और अपने परिवार के साथ जेल भरो आंदोलन में शामिल होने को मजबूर है। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता सूरज सिंह ठाकुर ने कहा कि एक तरफ सरकार प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना के साथ हरेली तिहार मना रही है इसके विपरित छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारी सरकार के वादा खिलाफी के कारण अपने परिवार सहित आकर जेल भरो आंदोलन करने को मजबूर हैं।