NCG NEWS DESK महासमुंद : महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम लाफिन खुर्द में खेत में काम करके लौट रहे व्यक्ति पर उसके भाई ने फावड़ा से हमला कर दिया. मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम लाफिन खुर्द निवासी पुर्णिमा साहू 30 जून को सुबह करीब 9 बजे अपने पति बिसहत साहू के साथ जराही खार खेत में काम करने गयी थी. पुर्णिमा के देवर दिनेश साहू एवं देवरानी फगनी बाई भी अपने खेत में काम करने गये थे. दोपहर करीब 12:30 बजे काम करके घर वापस आ रहे थे.
उसी समय दिनेश साहू अपनी पत्नी फगनु के साथ आया और पुरानी रंजीश की बात को लेकर अपने हाथ में रखे फावड़ा से बिसहत के सिर में मार कर चोट पहुंचाया एवं माँ बहन की गंदी-गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दिया. बिसहत को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी दिनेश साहू के खिलाफ भादवि की धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.