हादसे में बीएसपी कर्मी गंभीर, हाईवा चालक भी घायल
दुर्ग – भिलाई पावर हाउस सेक्टर-1 से नंदिनी की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बीएसपी कर्मी रामफल पूर्णा का पैर बुरी तरह कुचल गया, जिससे चिकित्सकों को उसका पैर काटना पड़ा।
बेकाबू हाईवा पोल से टकराया, चालक बुरी तरह फंसा
हादसे के बाद ड्राइवर तेजी से भागने की कोशिश में हाईवा से नियंत्रण खो बैठा और फ्लाईओवर के नीचे लोहे के पोल से जा टकराया।
हाईवा का चालक विरेंद्र साहू (35) वाहन के अंदर फंस गया, जबकि परिचालक भी बुरी तरह फंस गया।
एसडीआरएफ की टीम ने तीन घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चालक को बाहर निकाला।
हाईवा चालक और परिचालक की हालत गंभीर
चालक विरेंद्र साहू, निवासी किलेपार, बालोद का कमर से नीचे का हिस्सा स्टेयरिंग और सीट के बीच फंस गया था।
उसे गंभीर हालत में दुर्ग जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि तीन घंटे तक फंसे रहने के कारण उसका पैर सुन्न पड़ गया है।
पुलिस ने जांच शुरू की
जामुल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है।
हादसे की वजह हाईवा की तेज रफ्तार और लापरवाही बताई जा रही है।
पुलिस ड्राइवर की लापरवाही और हाईवा मालिक की जिम्मेदारी को लेकर जांच कर रही है।