NCG NEWS DESK Bilaspur :-
गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के मिनी माता कन्या छात्रावास से परेशान करने वाली तस्वीरें आई हैं। यहां परोसे जाने वाले भोजन में बिलबिलाते कीड़े निकल रहे है। छात्राओं का कहना है कि, इस तरह कि घटना अब हॉस्टल में आम बात हो गयी है। छात्राओं ने कहा कि, बार-बार शिकायत के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन के ज़िम्मेदार अधिकारी ना तो कोई कार्रवाई कर रहे हैं और ना ही सुधार के लिए कोई कदम उठा रहे हैं। विश्वविद्यालय में अध्ययनरत और छात्रावास में रह रही एक छात्रा ने अपनी पहचान ना उजागर करने की शर्त पर मीडिया को कुछ फ़ोटोग्राफ्स भेजकर खबर छापने का अनुरोध किया है ताकि व्यवस्था में सुधार हो सके और छात्राओं को अच्छा भोजन मिल सके।
पहले भी छात्राओं ने कुलपति के बंगले का किया था घेराव
ऐसा पहली बार नहीं जब गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में छात्राओं ने हॉस्टल में मिलने वाले गुणवक्ताहीन खाने को लेकर शिकायत की हो। इससे पहले भी मूलभूत समस्याओं को लेकर छात्राएं हॉस्टल से निकलकर कुलपति बंगले का घेराव कर चुकी है। गंदे पानी व मेस में गुणवत्ता युक्त खाना नहीं मिलने समेत अन्य समस्याओं को लेकर लगातार छात्राओं का यहां यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करती रही हैं। छात्राओं का कहना है कि, ऐसा खाना तो जानवर को भी नहीं दिया जाता जो हमें खाने के लिए दिया जा रहा है।
पिछले दफे जब विरोध बढ़ा था तब कुलपति ने छात्राओं की प्रतिनिधि से बात कर 2 दिन के भीतर व्यवस्था को सुधारने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी भी हॉस्टल में हालात जस के तस हैं। छात्रावास में गंदे पानी और मेस में खाने की गुणवत्ता को लेकर छात्राएं कई बार वार्डन से शिकायत कर चुकी हैं।
इस मामले में हाई कोर्ट के अधिवक्ता रोहित शर्मा ने कहा है कि, अगर छात्राएं राजी हो तो वे इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते है, जिसमें कुलपति, वार्डेन समेत अन्य जिम्मेदारों को पक्षकार बनाया जायेगा। वहीं अधिवक्ता राकेश झा ने कहा कि, वे इस मामले में जल्द जनहित याचिका दाखिल कर सकते है।
गौरतलब है कि, मौजूदा विधायक और बीजेपी के तेज तर्रार नेता सुशांत शुक्ला ने भी छात्र राजनीती की शुरुआत गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी से ही की थी। उन्होंने इस मामले कहा कि, छात्र-छात्राओं के हित के लिए कार्य करना विश्वविद्यालय का कर्त्तव्य है। अगर छात्राएं इसके लिए विरोध का स्वर उठाती है तो हम उन्हें पूरा समर्थन देंगे|
ये भी पढ़े :-