Anganwadi Latest Bharti 2024 : साल 2024 के लिए यूपी में 12 वीं पास के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बंपर वैकंसी निकली है। आंगनवाड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन पिछले महीने आया था। तब से यूपी आंगनवाड़ी 2024 के लिए लोग आवेदन दे रहे है। कुछ जिलों के लिए आवेदन बंद हो चुके हैं। लेकिन ज्यादातर जगहों पर आंगनवाड़ी भर्ती का फॉर्म भरने की आखिरी तारीख अब भी बाकी है। वहीं लखनऊ समेत चार जिलों में भर्ती की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई गई है।
जिलावार वैकेंसी और फॉर्म लास्ट डेट
एटा 148 11 अप्रैल
लखनऊ -531 -11 अप्रैल
कौशांबी -190 -11 अप्रैल
कासगंज -297 -14 अप्रैल
चित्रकूट -221 -12 अप्रैल
हाथरस -172 -3 अप्रैल
सम्भल -205 -3 अप्रैल
अमरोहा- 132 -5 अप्रैल
प्रतापगढ़ -385 -10 अप्रैल
मेरठ -286 -4 अप्रैल
हापुड़ -138 -3 अप्रैल
औरैया -167 -4 अप्रैल
श्रावस्ती -266 -4 अप्रैल
मऊ -554 -4 अप्रैल
रायबरेली -350 -3 अप्रैल
बदायूं -459 -4 अप्रैल
सोनभद्र -557 -5 अप्रैल
मिर्जापुर -275 -10 अप्रैल
गाजियाबाद 184 -5 अप्रैल
खीरी 415 -4 अप्रैल
फतेहपुर -353 -4 अप्रैल
भदोही -135 -5 अप्रैल
बरेली -311 -10 अप्रैल
अलीगढ़- 453 -14 अप्रैल
अयोध्या -156 -5 अप्रैल
महाराजगंज -231 -5 अप्रैल
इटावा -144 -10 अप्रैल
शाहजहांपुर -342 -6 अप्रैल
चंदौली -186 -5 अप्रैल
संत कबीरनगर -205 -5 अप्रैल
ललितपुर -142 -5 अप्रैल
बिजनौर -479 -15 अप्रैल
मथुरा- 315 -5 अप्रैल
फर्रुखाबाद – 162 -5 अप्रैल
गौतमबुद्धनगर -112 -5 अप्रैल
रामपुर -345 -3 अप्रैल
उन्नाव -521 -4 अप्रैल
कानपुर – 344 -6 अप्रैल
ये भी पढ़े :-