
NCG NEWS DESK :-
शिक्षा के क्षेत्र में अगर आप भी अपना करियर बनाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू हो गया है। बता दें कि बिहार सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत कुल 220 पदों पर उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली गई है।
आवेदन की आखिरी तारीख 28 जनवरी
उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 28 जनवरी है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के आधिकारिक साइट पर विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
50 साल के उम्मीदवार भी कर सकते है वेदन
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 220 पदों पर होनी है, जिसके लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 50 साल तय की गई है।
जानें कितने लगेंगे आवेदन शुल्क
बीपीएससी असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती विज्ञापन के अनुसार, सभी अभ्यर्थियों को बॉयोमेट्रिक शुल्क के रूप में 200 रुपए जमा कराने होंगे। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए और एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए 25 रुपए निर्धारित है। वहीं अनारक्षित या आरक्षित महिला अभ्यर्थियों को मात्र 25 रुपए जमा कराने होंगे। इसके अलावा 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगों को 25 रुपए जमा कराने होंगे।
सेलेक्शन होने पर कितनी मिलेगी तनख्वाह
नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक अपुनरीक्षत वेतनमान- 15600-39100/- एवं ग्रेड पे- 6600, और सांतवे अनरिवाइज्ड वेतन स्तर स्ट्रक्चर में वेतन स्तर 11 के तहत सैलरी मिलेगी। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
BPSC recruitment 2024: ऐसे करें अप्लाई
बीपीएससी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
इसके बाद खुद को रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
फिर सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें।
ये भी पढ़े :-









