BJP में बगावती सुर! गाना गाकर अपनी ही सरकार को घेरा, भाजयुमो अध्यक्ष को मिला नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब

BJP में बगावती सुर! गाना गाकर अपनी ही सरकार को घेरा, भाजयुमो अध्यक्ष को मिला नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने रवि भगत को भेजा नोटिस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

रायपुर: BJP में बगावती सुर! गाना गाकर अपनी ही सरकार को घेरा, भाजयुमो अध्यक्ष को मिला नोटिस, छत्तीसगढ़ की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पार्टी ने अपने ही युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। यह कार्रवाई रवि भगत के एक वायरल वीडियो के बाद हुई है, जिसमें वे एक गाना गाकर अपनी ही सरकार से खनिज न्यास निधि (DMF) की राशि की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव ने इस मामले को अनुशासनहीनता मानते हुए भगत से सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है।
‘DMF का पैसा दे दो सरकार’, गाने के जरिए छलका था दर्द
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत एक गीत के माध्यम से अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कह रहे हैं, “डीएमएफ के पैसा ल देदो सरकार, एकर बदला म उजड़ गए हमर गांव गली, खेत खार।” उनकी यह टिप्पणी अपनी ही सरकार के कामकाज पर एक सीधा सवाल खड़ा करती है।BJP में बगावती सुर! गाना गाकर अपनी ही सरकार को घेरा, भाजयुमो अध्यक्ष को मिला नोटिस
रवि भगत ने यह भी आरोप लगाया कि जिन गांवों में खदानें चल रही हैं, वहां के लोग धूल और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, लेकिन उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं तक नसीब नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि गांव उजड़ गए, लेकिन सरकार ने मदद के नाम पर अब तक कुछ ठोस नहीं किया है।BJP में बगावती सुर! गाना गाकर अपनी ही सरकार को घेरा, भाजयुमो अध्यक्ष को मिला नोटिस
कांग्रेस ने लपका मुद्दा, सरकार पर साधा निशाना
भाजयुमो अध्यक्ष की इस सार्वजनिक टिप्पणी ने राज्य के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और इसे सरकार के खिलाफ एक बड़ा मुद्दा बना लिया है। रवि भगत के फेसबुक पोस्ट और वायरल वीडियो को आधार बनाकर कांग्रेस अब सरकार को घेर रही है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने भी कहा है कि यह इस बात का सबूत है कि सरकार लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी कर रही है।BJP में बगावती सुर! गाना गाकर अपनी ही सरकार को घेरा, भाजयुमो अध्यक्ष को मिला नोटिस
क्या है DMF फंड?
डीएमएफ यानी जिला खनिज फाउंडेशन, एक ऐसा फंड है जो खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास और वहां के लोगों के पुनर्वास के लिए बनाया गया है। इसका पैसा खनन करने वाली कंपनियों से वसूला जाता है और इसे प्रभावित गांवों में स्कूल, अस्पताल, सड़क, पीने का पानी और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं पर खर्च किया जाना चाहिए।BJP में बगावती सुर! गाना गाकर अपनी ही सरकार को घेरा, भाजयुमो अध्यक्ष को मिला नोटिस









