NCG NEWS DESK :-
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों पर चुनाव होना है, 26 अप्रैल को दुसरे चरण का मतदान किया जाना है. जो छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों पर होगी. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 3 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा जिसमें राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर लोस में वोट डाले जाएंगे . दूसरे चरण की तीनों सीटों पर 41 प्रत्याशी मैदान पर हैं. इन प्रत्याशियों का फैसला 52 लाख 84 हजार 938 मतदाता करेंगे. दूसरे चरण की तीनों सीटों में 6567 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
दूसरे चरण में चुनाव राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर लोकसभा सीटों पर किया जाएगा. महासमुंद लोकसभा सीट में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र हैं जिसमें सरायपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, राजिम, बिंद्रावागढ़, कुरूद, धमतरी विधानसभा सीट शामिल है. जिसपर मतदान किया जाना है. वहीं कांकेर लोकसभा सीट में विधानसभा क्षेत्र सिहावा ,संजारी बालोद,डोंडी लोहारा,गुंडरदेही, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल. मोहला मानपुर (अ.ज.जा.), खुज्जी, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ (अ.जा.), खैरागढ़, कवर्धा, पंडरिया विधानसभा क्षेत्र आते हैं.
ये हैं प्रत्याशी
हॉट सीट राजनांदगांव में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और बीजेपी प्रत्याशी सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला होना है तो वहीं महासमुंद में बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी के सामने कांग्रेस के प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू टक्कर देंगे तो वहीं कांकेर लोकसभा सीट पर बीजेपी के भोजराज नाग के सामने कांग्रेस के बीरेश ठाकुर चुनावी मैदान पर हैं.
तीनों सीटों में 6567 मतदान केंद्र
दूसरे चरण की तीनों सीटों पर 41 प्रत्याशी मैदान पर हैं. इन प्रत्याशियों का फैसला 52 लाख 84 हजार 938 मतदाता करेंगे. दूसरे चरण की तीनों सीटों में 6567 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. राजनांदगांव लोस के मोहला मानपुर में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा, बाकि 7 विधानसभा में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होना है. महासमुंद के बिंद्रानवागढ़ के 9 मतदान केंद्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया जाना है. कांकेर के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. तीनों लोकसभा में 458 क्रिटिकल मतदान केंद्र, संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए है. दूसरे चरण में कुल 330 संगवारी केंद्र बनाये गए . 120 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गए . दूसरे चरण में सुरक्षा के लिए 222 कंपनी तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़े :-