NCG NEWS DESK New Delhi ;-
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में धीमी ओवर गति बरकरार रखने के कारण 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। गुजरात टाइटंस ने मौजूदा सीजन में दूसरी बार धीमी ओवर गति बरकरार रखी, जिसके कारण कप्तान के अलावा इंपैक्ट खिलाड़ी सहित अन्य प्लेयर्स पर 6 लाख रुपये या मैच फीस के 25 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया।
गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में तय समय पर 20 ओवर पूरे नहीं किए। यही वजह रही कि गुजरात के कप्तान और खिलाड़ियों को जुर्माना भुगतना पड़ा। गुजरात टाइटंस ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को 35 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा।
बता दें कि गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 231 रन बनाए। जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बना सकी। गुजरात टाइटंस की यह 12 मैचों में पांचवीं जीत रही और वो आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की यह 12 मैचों में छठी शिकस्त रही। सीएसके की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।
ये भी पढ़े :-