NCG NEWS DESK: कोमाखान थाना क्षेत्र में पुलिस ने 15 लाख के गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर पुलिस से बचने के लिए कार को तेज गति से चलते हुए जा रहे थे. जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी. दोनों को गाड़ी से बाहर निकालकर पुलिस ने कार की तलाशी ली. उनके कब्जे से 15 लाख का गांजा बरामद कर जप्त किया गया.
मुखबिर की सुचना पर 8 अगस्त को पुलिस राटापाली मोंड़ ग्राम नर्रा पहुंची. कुछ देर में एक टाटा कंपनी का सफेद रंग की अल्ट्रोज कार क्रमांक CG07CL8359 में दो व्यक्ति आते दिखे. पुलिस ने संदेह के आधार पर उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे भागने लगे. भागने के चक्कर में उनकी कार वहीं खेत में गिर गयी, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला.
कार चालक मनीष साहू पिता बल्ला साहू उम्र 30 साल निवासी वार्ड नंबर 63 मठ पुरैना बल्ला प्लाट थाना टिकरापारा (रायपुर) तथा बगल में बैठे पीयुष पांडे पिता पुरूषोत्तम पांड़े उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 64 प्रोफेसर कालोनी भांठागांव (रायपुर) को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
आरोपियों के कब्जे से 02 नग सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी जिसमें कुल 50 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा 01 नग गुलाबी रंग की प्लास्टिक की बोरी जिसमें 10 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा. एक सफेद रंग की बोरी में 25 किलो ग्राम तथा दूसरे प्लास्टिक की बोरी में 25 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 60 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती कुल 15 लाख रूपये, एक टाटा कंपनी का सफेद रंग की अल्ट्रोज कार क्षतिग्रस्त अवस्था में पुरानी इस्तमाली जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर CG07-CL-8359 है कीमती करीब 5 लाख रूपये सहित मोबाइल व दस्तावेज जप्त किया गया. आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तारी के कारण से अवगत कराकर गिरफ्तार किया गया.