NCG NEWS DESK भोपाल। अयोध्या नगर थाना पुलिस ने एक व्यापारी की शिकायत पर एक बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपित ने व्यापारी से फ्लैट का सौदा किया, उससे 17.20 लाख रुपये भी ले लिए, लेकिन फ्लैट किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया था। पांच साल पुराने इस प्रकरण में पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद एफआइआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
अयोध्या नगर थाना पुलिस के मुताबिक एमपी नगर निवासी 51 वर्षीय योगेश पुत्र धर्मवीर सूद निजी व्यवसाय करते हैं। उन्होंने जुलाई 2018 में मेसर्स सुरभि होम्स प्रालि. के मालिक संदीप रमतानी से ग्राम नरेला शंकरी में स्थित एक मल्टी में बने फ्लैट का सौदा किया था। इसके एवज में उन्होंने 17.20 लाख रुपये दिए थे।
सौदे के मुताबिक संदीप ने योगेश सूद के नाम पर उक्त फ्लैट की रजिस्ट्री भी करा दी थी। बाद में योगेश को पता चला कि संदीप फर्म के भागीदार किशोर रमानी से अलग हो गया है। संदीप ने जो फ्लैट योगेश को बेचा था, वह किशोर के हिस्से का था। किशोर उस फ्लैट को किसी और को बेच चुका था। इस बात का पता चलने पर योगेश ने संदीप से दूसरा फ्लैट देने अथवा फ्लैट की राशि वापस करने को बोला, तो संदीप रमतानी टालमटोल करने लगा।
.परेशान होकर योगेश ने पुलिस को इस मामले में लिखित शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने बिल्डर संदीप रमतानी के खिलाफ धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है।