NCG NEWS DESK पिथौरा : पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम खुटेरी में नलकूप के लिए लगाए गए विद्युत् तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति के पिता ने तार खींचने वाले पर अवैध रूप से विद्युत कनेक्शन ट्रांसफार्मर से जोडकर अपने नलकूप में लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
9 जून को ग्राम खुटेरी निवासी सुकलाल बरिहा ने थाने में शिकायत दर्ज करायी की अनुप अग्रवाल एवं कृष्ण कुमार गोंड के द्वारा अवैध रूप से ट्रांसफार्मर से विद्युत कनेक्शन जोड़कर अपने नलकूप में लगाया गया था. उस अवैध तार की चपेट में आने से सुकलाल बरिहा के पुत्र महेन्द्र कुमार बरिहा गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने विद्युत कनेक्शन के संबंध में कनिष्ठ यंत्री छ.ग. विद्युत मण्डल पिथौरा से जानकारी प्राप्त की. छ.ग. विद्युत मण्डल के पत्र में जानकारी दी गयी है की ग्राम खुटेरी निवासी अनुप अग्रवाल एवं कृष्ण कुमार गोंड का अस्थायी विद्युत कनेक्शन वैध है.
अनुप अग्रवाल द्वारा 23 फरवरी को श्रीरामलाल ध्रुव के नाम से अस्थायी विद्युत कनेक्शन लिया गया है एवं कृष्ण कुमार गोंड द्वारा 3 मार्च को स्वयं के नाम से अस्थायी विद्युत कनेक्शन लिया गया है. घटनास्थल खुटेरी उद्यानिकी विभाग के कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि कृष्ण कुमार के द्वारा अस्थायी विद्युत कनेक्शन तार के सहारे सर्विस वायर खींचा गया था.
वह तार अनुप अग्रवाल के द्वारा अपने खेत में आग लगाये जाने पर जल गया और तार उद्यानिकी विभाग के नर्सरी के फेंसींग तार में जाकर गिर गया, जिससे उसमें विद्युत करंट प्रवाहित हुआ. करंट की चपेट में आने से महेन्द्र बरिहा घायल हो गया.मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अनुप अग्रवाल एवं कृष्ण कुमार के खिलाफ भादवि की धारा 337, 34 के तहत अपराध कायम किया है.