NCG NEWS DESK पिथौरा : पिथौरा से डायल 112 वाहन के ड्राईवर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. ग्राम बरेकेलखुर्द निवासी ड्राईवर देवेन्द्र पटेल 18 जुलाई को शाम करीबन 06:30 बजे डायल 112 वाहन में अपने ड्युटी पर टप्पा चौक में खडा था. उसी समय टप्पा की ओर से मोटर सायकल में पिथौरा निवासी महेश प्रजापति आकर चौक में खडा हो गया और देवेन्द्र को देखकर गाली गलौज करने लगा.
देवेन्द्र ने गाली गलौज करने से मना किया तो हाथ मुक्का से मारने पीटने लगे. देवेन्द्र के साथ ड्युटी में तैनात आरक्षक योगेश ध्रुव एवं टप्पा चौक में खडे शंकर ठाकुर ने बीच बचाव किया. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महेश प्रजापति के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323 के तहत अपराध कायम किया है.