बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से 50 लाख का सोना साफ, प्रबंधन की लापरवाही पर केस दर्ज

बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से 50 लाख का सोना साफ, प्रबंधन की लापरवाही पर केस दर्ज
भिलाई में सनसनीखेज मामला: ग्राहक के 40 तोला जेवरात गायब, बैंक की कार्यप्रणाली पर उठे गंभीर सवाल
भिलाई। बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से 50 लाख का सोना साफ, छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित सिविक सेंटर ब्रांच के बैंक ऑफ बड़ौदा में एक ग्राहक के लॉकर से करीब 50 लाख रुपये के जेवरात गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित ग्राहक की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर-5 निवासी दरोगा सिंह का 1991 से बैंक ऑफ बड़ौदा की इस शाखा में लॉकर (नंबर 697) है। उन्होंने अपने परिवार का लगभग 40 तोला सोना तीन अलग-अलग पोटलियों में बनाकर इस लॉकर में रखा हुआ था।बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से 50 लाख का सोना साफ
कुछ समय पहले लॉकर रूम में सीपेज (नमी) के कारण उन्हें अपना लॉकर खोलने में परेशानी हो रही थी। उन्होंने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन से की। शिकायत के बाद, लॉकर की देखरेख करने वाली बैंक कर्मचारी अनिता कोरेटी ने उन्हें एक अस्थायी लॉकर (नंबर 547) आवंटित किया और पुराने लॉकर की मरम्मत के लिए चाबी अपने पास रख ली।बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से 50 लाख का सोना साफ
ऐसे हुआ चोरी का खुलासा
दरोगा सिंह ने बताया कि 17 जनवरी, 2025 को बैंक कर्मचारी अनिता कोरेटी ने उन्हें फोन पर सूचित किया कि उनके पुराने लॉकर का सारा सामान अस्थायी लॉकर में शिफ्ट कर दिया गया है। जब 22 अप्रैल, 2025 को दरोगा सिंह ने अपना अस्थायी लॉकर खोला तो उनके होश उड़ गए। लॉकर से सोने की दो पोटलियां गायब थीं। उसमें केवल एक पोटली बची थी, जो उनकी बहू की थी।बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से 50 लाख का सोना साफ
बैंक प्रबंधन की बड़ी लापरवाही
पीड़ित दरोगा सिंह ने पुलिस को बताया कि लॉकर का संचालन वे खुद या उनकी पत्नी श्यामा सिंह ही करते थे। उनकी बेटी ने कभी भी लॉकर को ऑपरेट नहीं किया। जब पुराने लॉकर की चाबी बैंक कर्मचारी के पास थी, उसी दौरान जेवरात गायब हुए। पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच में बैंक प्रबंधन को घोर लापरवाह मानते हुए उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। इस घटना ने बैंक लॉकरों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।v









