दुर्ग । दुर्ग पुलिस अधीक्षक को हिंदू संगठन के नाम पर अवैध वसूली की लिखित शिकायत की गई है। यह शिकायत दीपक दुबे, पूर्व प्रदेश महामंत्री अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ के नाम से जुड़ी है।दुर्ग में अवैध वसूली का मामला:
अवैध वसूली का आरोप
शिकायतकर्ता दीपक दुबे ने बताया कि तीन महीने पहले उन्होंने पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण संगठन से इस्तीफा दे दिया था। 14 सितंबर को उनके मित्र भीम साहू ने उन्हें एक वॉट्सएप मैसेज भेजा, जिसमें दुर्ग स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल ‘आरोग्यम’ के केयरटेकर हेमंत यादव और भीम साहू की बातचीत का स्क्रीनशॉट और एक रसीद बुक शामिल थी।दुर्ग में अवैध वसूली का मामला:
रसीद बुक का गलत इस्तेमाल
हेमंत यादव ने बताया कि उनके पास कृष्णा राव नामक व्यक्ति कुछ दोस्तों के साथ चंदा मांगने आया था, जो 51,000 रुपये की मांग कर रहा था। खास बात यह है कि रसीद बुक में दीपक दुबे का नाम बतौर प्रदेश महामंत्री लिखा था, जबकि दीपक दुबे का संगठन से कोई लेना-देना नहीं है।दुर्ग में अवैध वसूली का मामला:
घटना की जांच
दीपक दुबे ने इस मामले की जानकारी मिलने के बाद अपने साथी भीम साहू, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष निखिल कुमार, कुंदन फेकर, और अन्य सदस्यों के साथ दुर्ग स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल जाकर घटना की जांच की। वहां से उन्होंने सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया, जिसमें कृष्णा राव और उसके साथी साफ नजर आ रहे हैं।दुर्ग में अवैध वसूली का मामला:
संगठन मंत्री की भूमिका संदिग्ध
दीपक दुबे का आरोप है कि रसीद बुक केवल संगठन मंत्री द्वारा जारी की जा सकती है, इसलिए कृष्णा राव के पास यह रसीद बुक कैसे पहुंची, यह गंभीर सवाल है। इस घटना में संगठन मंत्री राहुल वाडिवा की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। मामले की पूरी जानकारी क्षेत्रीय महामंत्री बेटू चंदेल को दी गई है, जिन्होंने संगठनात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।दुर्ग में अवैध वसूली का मामला: