रायपुर AIIMS में रैगिंग का मामला: जूनियर स्टूडेंट्स को कमरे में बंदकर किया गया प्रताड़ित

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में रैगिंग का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि MBBS-2023 बैच के जूनियर छात्रों को सीनियर्स द्वारा कमरे में बंद कर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी गई। इसके बाद उन्हें कड़ाके की ठंड में टी-शर्ट पहनाकर बाहर खड़ा किया गया। रायपुर AIIMS में रैगिंग का मामला: जूनियर स्टूडेंट्स को कमरे में बंदकर किया गया प्रताड़ित
घटना का विवरण:
15-16 नवंबर 2024 की रात जूनियर छात्रों को कमरे में बुलाया गया, जहां दरवाजे, खिड़कियां और पंखे बंद कर दिए गए। दम घुटने से कई छात्राएं बेहोश होकर गिर गईं। सीनियर्स ने उन्हें गालियां दीं और धमकियां दीं। इसके बाद रात 2 बजे छात्रों को बास्केटबॉल ग्राउंड में ले जाकर ठंड में खड़ा कर दिया गया। रायपुर AIIMS में रैगिंग का मामला: जूनियर स्टूडेंट्स को कमरे में बंदकर किया गया प्रताड़ित
घटना के मुख्य बिंदु:
- रात 12 बजे: छात्रों को कमरे में बुलाया गया।
- रात 2 बजे: बास्केटबॉल ग्राउंड में ले जाकर प्रताड़ित किया।
- रात 3:30 बजे: छात्रों को जाने दिया गया।
रैगिंग का खुलासा:
घटना का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़ित छात्र ने सुप्रीम कोर्ट की वकील और SAVE NGO की लीगल हेड मीरा कौर पटेल को ई-मेल के जरिए शिकायत भेजी। ई-मेल में बताया गया कि घटना के बाद कई छात्र मानसिक रूप से परेशान हैं। रायपुर AIIMS में रैगिंग का मामला: जूनियर स्टूडेंट्स को कमरे में बंदकर किया गया प्रताड़ित
AIIMS प्रबंधन की प्रतिक्रिया:
AIIMS के असिस्टेंट PRO डॉ. लक्ष्मीकांत चौधरी ने बताया कि छात्रों ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है। हालांकि, मामले की जांच जारी है। रायपुर AIIMS में रैगिंग का मामला: जूनियर स्टूडेंट्स को कमरे में बंदकर किया गया प्रताड़ित
रैगिंग के खिलाफ कानून:
वकील मीरा कौर ने बताया कि रैगिंग एक संज्ञेय अपराध है। AIIMS प्रबंधन को 24 घंटे के भीतर FIR दर्ज करानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। यह UGC के नियमों का उल्लंघन है। रायपुर AIIMS में रैगिंग का मामला: जूनियर स्टूडेंट्स को कमरे में बंदकर किया गया प्रताड़ित
ओरियाना फेस्ट के दौरान हुई घटना:
घटना के समय AIIMS रायपुर में 14-17 नवंबर तक ओरियाना फेस्ट का आयोजन हो रहा था, जिसमें कई बाहरी छात्र भी शामिल हुए थे। रायपुर AIIMS में रैगिंग का मामला: जूनियर स्टूडेंट्स को कमरे में बंदकर किया गया प्रताड़ित









