बसना और सरायपाली के विजयी प्रत्याशियों को मिली आधिकारिक मान्यता
महासमुंद। जिला पंचायत महासमुंद के नवनिर्वाचित सदस्यों को 20 फरवरी को प्रमाण पत्र सौंपे गए। यह प्रमाण पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी एस. आलोक ने जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रदान किए। उन्होंने इस मौके पर सभी विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दीं। महासमुंद: नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को सौंपे गए प्रमाण पत्र
मतदान और मतगणना के बाद आधिकारिक घोषणा
🔹 17 फरवरी को बसना और सरायपाली विकासखंडों में मतदान और मतगणना संपन्न हुई थी।
🔹 20 फरवरी को सारणीकरण (क्लासीफिकेशन) प्रक्रिया पूरी कर विजयी उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा की गई।
इन प्रत्याशियों को मिला निर्वाचन प्रमाण पत्र
✔ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 – देवकी पुरुषोत्तम दीवान (छत्तीसगढ़िया)
✔ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 – मोक्ष कुमार प्रधान
✔ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 – लोकनाथ बारी
✔ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 – कुमारी भास्कर
✔ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 – मोगरा किशनलाल पटेल
उपस्थित अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी आशीष कर्मा, उप संचालक सुश्री दीप्ति साहू, संबंधित अधिकारी, अभ्यर्थी और उनके अभिकर्ता उपस्थित रहे। महासमुंद: नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को सौंपे गए प्रमाण पत्र