डेढ़ करोड़ के संदिग्ध लेन-देन का खुलासा, पुलिस की कड़ी कार्रवाई
Raigarh. रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में साइबर ठगी से जुड़े म्यूल खाताधारकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने 1.52 करोड़ रुपये के संदिग्ध बैंक लेन-देन के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस और साइबर सेल की टीम ने जांच के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया। CG BREAKING: रायगढ़ में साइबर ठगी के म्यूल खाताधारकों पर बड़ी कार्रवाई, 6 गिरफ्तार
कैसे हुई ठगी?
– साइबर अपराधी ठगी से मिली रकम को अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाते थे।
– पुलिस ने रायगढ़ जिले की कई बैंक शाखाओं में संदिग्ध लेन-देन की जांच की।
– 3 फरवरी को 59 बैंक खाताधारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।
– तकनीकी सेल की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी:
- पुष्कर पटेल (24) – ग्राम कोडकेल, तमनार
- गुणाचंद पटेल (20) – ग्राम कोडकेल, तमनार
- पवन पोर्ते (24) – तमनार
- नवीन गुप्ता (26) – बेलरिया, चक्रधर नगर
- पुष्पेंद्र पटेल (26) – धनागर, कोतरा रोड
- यशवंत धिरहे – तुलसीडीह, सक्ति जिला
कैसे करते थे ठगी?
➡️ आरोपी कमीशन के लालच में अपने बैंक खाते साइबर ठगों को सौंप देते थे।
➡️ ठग इन खातों के जरिए धोखाधड़ी से मिली रकम ट्रांसफर और निकालते थे।
➡️ पुलिस इससे पहले 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस की अपील: संदिग्ध बैंकिंग गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। CG BREAKING: रायगढ़ में साइबर ठगी के म्यूल खाताधारकों पर बड़ी कार्रवाई, 6 गिरफ्तार