CG न्योता भोज : न्योता भोज बालक,पालक एवम् शिक्षको को जोड़ने का सशक्त माध्यम – सारिका साहू
NCG News desk Bhilai:-
भिलाई। CG न्योता भोज : आज़ पूर्व माध्यमिक शाला रूआबांधा में हायर सेकेंडरी के शिक्षकों के सहयोग से न्योता भोजन का आयोजन किया गया,जिसमे अनार, केला(हायर सेकेंडरी) लड्डू ,(प्रधान पाठक) द्वारा वितरण किया गया। जिसमें श्रीमती सारिका साहू पार्षद ने न्योता भोजन को शाला के लिए बहु उपयोगी बताया।

उन्होंने इसे पालक, बालक, एवम् शिक्षको को जोड़ने की सशक्त माध्यम बताया,संकुल प्राचार्य श्रीमती दीप्ति गुप्ता ने भी आज इसे समय की सही मांग बताई। एसएमसी अध्यक्ष पेनुक नेताम ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर प्रेमचंद साहू पूर्व एल्डर मेन, राजेन्द्र रजक,पूर्व पार्षद,नागेश्वर साहू,एवम् संस्कृति शुक्ला,नायडू मैडम,के आर देशमुख,आर के साहू वख्ययाता, तुमन लाल साहू प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला,ममता साहू, पुष्पलता देशमुख,जया भारती,शकुंतला, भारती कटारे,पूर्णिमा,सुनीता सारथी,सहित अन्य सदस्य,समस्त स्टाफ उपस्थिति थे।

CG न्योता भोज : कार्यक्रम का संचालन नेमसिंह साहू संकुल समन्वयक ने किया,उन्होंने उपस्थित सभी से उल्लास कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु वार्ड में अशाक्षर को पहचान कर उन्हें साक्षर बनाने में सहयोग करने की बात कही l
और पढ़ें:-