OPS पेंशन योजना पर विधानसभा में चर्चा
रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ विधानसभा के पिछले सत्र में राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लेकर कई सवाल पूछे गए। इनमें से एक महत्वपूर्ण सवाल था कि 2018 में नियमित हुए शिक्षकों की पेंशन की गणना उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि से की जाएगी या नहीं? इस सवाल का जवाब वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लिए पेंशन की सेवा गणना 1 जुलाई 2018 से की जाएगी। CG NEWS: पुरानी पेंशन योजना (OPS) के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों की सेवा गणना कब से होगी? विधानसभा में मिला अहम जवाब
OPS पेंशन योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
- पुरानी पेंशन योजना (OPS) राज्य सरकार द्वारा 1 नवंबर 2004 से लागू की गई थी।
- 20 जनवरी 2023 को जारी अधिसूचना के द्वारा OPS के लिए जरूरी प्रावधान किए गए।
- 1 अप्रैल 2022 से नियुक्त शासकीय सेवकों की पेंशन गणना अब OPS योजना के तहत की जा रही है।
- शिक्षकों के लिए विशेष जानकारी: 30 जून 2018 को जारी शिक्षा विभाग के आदेश में स्पष्ट किया गया कि एलबी संवर्ग के शिक्षक 1 जुलाई 2018 से अपनी सेवा की गणना करेंगे। CG NEWS: पुरानी पेंशन योजना (OPS) के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों की सेवा गणना कब से होगी? विधानसभा में मिला अहम जवाब
अनुज शर्मा का सवाल और वित्त मंत्री का जवाब
विधायक अनुज शर्मा ने एक और सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने पूछा कि जुलाई 2005 के बाद शासकीय सेवा में आए कर्मचारियों में से कितने कर्मचारी 2022 से 2024 के बीच सेवानिवृत हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या इन कर्मचारियों को OPS का लाभ दिया जा रहा है और उनके देयकों का भुगतान कब किया जाएगा?
वित्त मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि 1035 कर्मचारी, जो एनपीएस के तहत थे, ने OPS का विकल्प चुना है और उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद OPS का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही, उनके समस्त देयकों का भुगतान भी किया जा रहा है। CG NEWS: पुरानी पेंशन योजना (OPS) के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों की सेवा गणना कब से होगी? विधानसभा में मिला अहम जवाब
OPS योजना पर आगे की कार्रवाई
वित्त मंत्री ने जानकारी दी कि पीएफआरडीए के अनुसार, एनपीएस योजना के तहत अंशदान को वापस करने का कोई प्रावधान नहीं है। CG NEWS: पुरानी पेंशन योजना (OPS) के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों की सेवा गणना कब से होगी? विधानसभा में मिला अहम जवाब