NCG NEWS DESK Korba :-
देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज चुनावी सभा को सम्बोधित करने के लिए कटघोरा पहुंचे थे। यहाँ उन्होंने बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में मतदान करने की अपील की और इसके साथ ही कांग्रेस पर जमकर बरसे। अमित शाह कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमला बोलते हुए कहा कि 70 साल सत्ता में रहने वाली कांग्रेस आदिवासी राष्ट्रपति बनने से खुश नहीं है। धान को लेकर भूपेश सरकार झूठ फैलाती रही जबकि साय सरकार ने जयादा राशि में धान की खरीदी की और इसके साथ ही धान के रुके हुए बोनस को भी दिया।
अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद बनने पर सरोज पांडेय बड़ी नेता नहीं बनेंगी, क्योंकि बीजेपी ने पहले से सांसद सरोज बहन को कोरबा से प्रत्याशी बनाया है। सरोज पांडेय की तारीफों के कसीदे पढ़ते हुए उन्होंने कहा वह लोकसभा और राजयसभा की सांसद रह चुकी हैं इसके साथ महापौर भी रही है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की खरगे कहते हैं मोदी आएंगे तो गरीबों का सत्यानाश हो जाएगा। हमने गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला है। खड़गे साहब एक परिवार के लिए क्यों झूठ बोल रहे हो ? 4 जून को जब कांग्रेस पार्टी हारेगी तब ठीकरा आप पर ही फूटेगा, भाई – बहन सुरक्षित रहेंगे और बलि आपकी चढ़ेगी।
ये भी पढ़े :-
- कांग्रेस नेता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, फंदे पर लटका मिला शव
- बंगाल में गरजे अमित शाह, TMC को दी चेतावनी : बोले दे – जिन गुंडों ने पैसे खाए, उन्हें उलटा लटका कर देंगे सीधा
- महादेव सट्टा ऐप घोटाला : राहुल वकटे, सतीश चंद्राकर और सुनील दम्मानी समेत 5 आरोपियों की रिमांड ख़त्म, कोर्ट में फिर किया गया पेश