NCG NEWS DESK Raipur :-
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज से 13 अप्रैल तक गरज-चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बीते दिन राजधानी रायपुर सहित आस पास के अन्य जिलों में तेज बारिश और कई जगहों पर ओलावृष्टि हुई। बारिश के चलते प्रदेशवासियों को गर्मी से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी सभी संभागों में मध्यम बारिश की संभावना बताई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 1 मार्च से 9 अप्रैल तक लगभग 36 मिमी बारिश हो चुकी है। इसके चलते तापमान सामान्य से कम हो गया है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ का तापमान में अधिकतम तापमान बलरामपुर में 37.7 डिग्री और सबसे कम तापमान 15.7 डिग्री अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया है।
जिलेवार बारिश के रिकॉर्ड कुछ इस प्रकार रहे-
लाभांडी 23.4 मिलीमीटर,
माना एयरपोर्ट 22.2 मिमी
बलौदाबाजार के सिमगा 17.5 मिलीमीटर,
गरियाबंद के छुरा में 22 मिलीमीटर,
गरियाबंद और राजिम में 15 मिलीमीटर,
मानपुर में 14 मिलीमीटर
मोहला में 10 मिलीमीटर,
गंडई में 14 मिलीमीटर,
बिलासपुर के तखतपुर में 17 मिलीमीटर,
मुंगेली में 9 मिलीमीटर,
पंडरिया में 5 मिलीमीटर
दुर्ग के पाटन में 18 मिलीमीटर,
गुंडरदेही में 20 मिलीमीटर,
डौंडी में 16 मिलीमीटर,
बेरला में 18 मिलीमीटर।
ये भी पढ़े :-
- छमुमो और ऐक्टू ने कुम्हारी बस दुर्घटना में हुए मृतक श्रमिको के आश्रितों के लिए 5 सूत्रीय मांग को लेकर केडिया प्रबंधन एवम राज्य शासन को दिया अल्टीमेटम
- चुनाव में पारिवारिक लड़ाई : भाई-बहन, ननद-भाभी से लेकर और ससुर-बहू और पूर्व पति-पत्नी तक, इन सीटों पर अपनों के बीच चुनावी जंग
- ‘भगवान ऐसा बेटा सबको दें…’, पुल पर साइकिल चढ़ा रहे पापा की मदद करते दिखा मासूम, वीडियो ने लोगों को भाव विभोर कर दिया!