रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज (व्यवहार न्यायाधीश) परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार के रिजल्ट में टॉप टेन में 7 लड़कियां शामिल हैं, जो इस प्रतियोगिता में अपनी कड़ी मेहनत का परिणाम दिखा रही हैं। CGPSC ने जारी किया सिविल जज का फाइनल रिजल्ट, जानें टॉप टेन में कौन हैं शामिल
टॉप टेन अभ्यर्थियों की लिस्ट
- श्वेता दीवान (पहला स्थान)
- महिमा शर्मा (दूसरा स्थान)
- निखिल साहू (तीसरा स्थान)
- प्रिय दर्शन गोस्वामी (चौथा स्थान)
- आयुषी शुक्ला (पांचवां स्थान)
- भामिनी राठी (छठवां स्थान)
- नंदिनी पटेल (सातवां स्थान)
- आरती ध्रुव (आठवां स्थान)
- अदिति शर्मा (नौवां स्थान)
- द्विज सिंह सेंगर (दसवां स्थान)
कुल 49 पदों के लिए हुआ चयन
इस वर्ष छत्तीसगढ़ सरकार के विधि और विधायी कार्य विभाग ने व्यवहार न्यायाधीश के लिए कुल 49 पदों की भर्ती निकाली थी। लिखित परीक्षा के बाद, 151 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर कुल 49 पदों पर चयन सूची जारी की गई है। इसके साथ ही अनुपूरक सूची भी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। CGPSC ने जारी किया सिविल जज का फाइनल रिजल्ट, जानें टॉप टेन में कौन हैं शामिल
CGPSC सिविल जज रिजल्ट की महत्वपूर्ण जानकारी
- पद: सिविल जज (व्यवहार न्यायाधीश)
- कुल पद: 49
- चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा + इंटरव्यू
- वेबसाइट: www.psc.cg.gov.in