सीबीआई का बड़ा खुलासा: घोटाले के पैसे से बना स्कूल
सीजीपीएससी भर्ती घोटाले में नए खुलासे सामने आ रहे हैं। सीबीआई ने कोर्ट में बताया कि टामन सिंह सोनवानी ने अपनी पत्नी डॉ. पद्मिनी सोनवानी के NGO ग्रामीण विकास समिति के जरिए 45 लाख रुपए लिए। यह राशि व्यवसायी श्रवण कुमार गोयल ने अपने बेटे और बहू को अफसर बनाने के लिए दी थी। सीजीपीएससी घोटाला: टामन सिंह की पत्नी के NGO को मिले 45 लाख, नए राज का खुलासा
दो किस्तों में हुए 45 लाख रुपए का लेन-देन
सीबीआई के अनुसार, बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल ने अपने बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका गोयल को डिप्टी कलेक्टर बनाने के लिए टामन सिंह से सौदा किया। उन्होंने डॉ. पद्मिनी सोनवानी के NGO में 20 लाख और 25 लाख रुपए की दो किस्तें जमा कीं। सीजीपीएससी घोटाला: टामन सिंह की पत्नी के NGO को मिले 45 लाख, नए राज का खुलासा
पैसों का इस्तेमाल: स्कूल निर्माण में हुआ खर्च
सीबीआई की जांच में पता चला कि गोयल द्वारा दिए गए पैसों से टामन सिंह ने अपने पैतृक गांव में एक स्कूल बनवाया। इस मामले में आरोपियों के वकीलों ने सीबीआई की कार्रवाई पर सवाल उठाए और दावा किया कि गोयल ने फंड के तहत दान दिया था। सीजीपीएससी घोटाला: टामन सिंह की पत्नी के NGO को मिले 45 लाख, नए राज का खुलासा
7 दिन की रिमांड पर भेजे गए आरोपी
सीबीआई ने टामन सिंह और श्रवण कुमार गोयल को स्पेशल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 7 दिन की रिमांड पर सौंप दिया है। इस घोटाले ने सीजीपीएससी की पूरी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीजीपीएससी घोटाला: टामन सिंह की पत्नी के NGO को मिले 45 लाख, नए राज का खुलासा