
टैक्स चोरों पर CGST का शिकंजा: रायपुर के लोहा कारोबारियों पर ताबड़तोड़ छापे, 40 लाख की रिकवरी, बोगस बिल जब्त
टैक्स चोरों पर CGST का शिकंजा: रायपुर के लोहा कारोबारियों पर ताबड़तोड़ छापे, सेंट्रल जीएसटी (CGST) विभाग ने टैक्स चोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर के लोहा कारोबारियों पर शिकंजा कसा है। मंगलवार को विभाग की 17 सदस्यीय टीम ने उरला और सिलतरा औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित 2 लोहा कारोबारियों के 3 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई में मौके पर ही 40 लाख रुपये की रिकवरी की गई है।
लंबे समय से मिल रही थीं टैक्स चोरी की शिकायतें
सूत्रों के मुताबिक, ये दोनों लोहा कारोबारी पिछले काफी समय से विभाग के रडार पर थे। इनके खिलाफ बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी करने और सरकारी खजाने को चूना लगाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। पुख्ता जानकारी जुटाने के बाद विभाग ने पूरी योजना के साथ इन ठिकानों पर दबिश दी। टीम फिलहाल सभी दस्तावेजों, कंप्यूटर हार्ड-डिस्क, स्टॉक और खरीदी-बिक्री के रिकॉर्ड की गहन छानबीन कर रही है।टैक्स चोरों पर CGST का शिकंजा: रायपुर के लोहा कारोबारियों पर ताबड़तोड़ छापे
बोगस बिलिंग और कच्चे में कारोबार का खुलासा
शुरुआती जांच में विभाग को बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के सबूत मिले हैं। अधिकारियों ने मौके से ऐसे कई दस्तावेज जब्त किए हैं, जो बोगस बिलिंग और कच्चे में कारोबार करने की ओर इशारा करते हैं। इसके अलावा, इन कारोबारियों द्वारा फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लाभ लेकर सरकार को धोखा देने के भी इनपुट मिले हैं। विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद कारोबारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर रहे हैं।टैक्स चोरों पर CGST का शिकंजा: रायपुर के लोहा कारोबारियों पर ताबड़तोड़ छापे
बड़ी कार्रवाई जारी, जुर्माने के साथ होगी वसूली
अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई अभी पूरी नहीं हुई है और जांच पूरी होने तक जारी रहेगी। छानबीन पूरी होने के बाद टैक्स चोरी की कुल राशि का आकलन किया जाएगा। इसके बाद विभाग इन कारोबारियों से कुल बकाया राशि पर भारी जुर्माना लगाकर पूरी रकम की वसूली करेगा। इस बड़ी कार्रवाई से टैक्स चोरी करने वाले अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है।टैक्स चोरों पर CGST का शिकंजा: रायपुर के लोहा कारोबारियों पर ताबड़तोड़ छापे









