NCG NEWS DESK Raipur :-
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। इस बयान की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि पहले भी प्रधानमंत्री को अनेक तरह से गाली दी गई है, जिसका खमियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री ल लौठी ले मारे के सोचने वाला कांग्रेसी मन!! आज मैं तुमन ले कहत हौं “महूँ हव मोदी के परिवार, अगर तुमन म हिम्मत हे, तो पहला लौठी मोला मारव”
प्रधानमंत्री जी ल लौठी ले मारे के सोचने वाला कांग्रेसी मन!!
आज मैं तुमन ले कहत हौं
"महूँ हव मोदी के परिवार, अगर तुमन म हिम्मत हे, तो पहला लौठी मोला मारव"#पहली_लाठी_मुझे_मार pic.twitter.com/ndteNuCdzn
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 3, 2024
एक भी सीट कांग्रेस को जीतने नहीं देंगे
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री के लिए बोला है। उनको लाठी मारने वाला आपका ही सांसद होगा। इस तरह के बयान को जनता बर्दाश्त नहीं करने वाली है। एक भी सीट कांग्रेस को नहीं जीतने देंगे।
नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे
बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 13 नक्सलियों को मार गिराया। इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जब से हमारी सरकार आई है, तब से नक्सलवाद से मजबूती के साथ लड़ रहे हैं। हम लगातार सुरक्षा केंद्र खोल रहे हैं। नए सुरक्षा केंद्र को हम विकास कैंप कहते हैं। विकास कैंप के माध्यम से संवेदनशील एरिया तक राशन के साथ अन्य सुविधाओं को पहुंचाने का काम करते हैं।
ये भी पढ़े :-