छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार
📍 बिलासपुर में तीन दिनों की बड़ी कार्रवाई, एमडीएमए ड्रग्स के साथ 6 धराए
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन अलग-अलग मामलों में छह अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से लगभग 15 ग्राम एमडीएमए (MDMA) जब्त किया गया है। गिरफ्तारी दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से जुड़े तस्करों की हुई है।अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों का भंडाफोड़
🚨 कैसे हुआ ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा?
बिलासपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली से उत्कल एक्सप्रेस के जरिए एक युवक एमडीएमए लेकर आ रहा है।
पुलिस ने उसलापुर स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्ति प्रदीप कुमार (हरियाणा) को रोका, जिसके पास से एमडीएमए से भरा पार्सल बरामद हुआ। पूछताछ में प्रदीप ने खुलासा किया कि यह पार्सल उसे दिल्ली निवासी शुभम दत्त ने सौंपा था।अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों का भंडाफोड़
🚗 कार से तस्करी, 4 और गिरफ्तार
शुभम की लोकेशन ट्रैक करते हुए, रतनपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान शुभम समेत चार लोगों (सुमित, रितेश, राजू) को एक कार में गिरफ्तार किया गया।अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों का भंडाफोड़
तलाशी में कार से भी एमडीएमए बरामद हुआ, और सभी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों का भंडाफोड़
🚉 ट्रेन से तीसरी गिरफ्तारी
एक अन्य सूचना पर पुलिस ने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से आ रहे विवेक कुमार (करौली, राजस्थान) को रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लिया। उसके पास से भी करीब 3 ग्राम एमडीएमए बरामद किया गया।अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों का भंडाफोड़
👮♂️ एक्शन में बिलासपुर पुलिस
यह संयुक्त कार्रवाई सिविल लाइन थाना, रतनपुर थाना और एसीसीयू टीम के सहयोग से की गई।
एसएसपी राजनेश सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस ऑपरेशन को ड्रग नेटवर्क पर करारा प्रहार माना जा रहा है।अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों का भंडाफोड़
🕵️♂️ जांच जारी, नेटवर्क के अन्य सदस्य भी निशाने पर
पुलिस को शुरुआती जांच में यह पता चला है कि ड्रग्स की सप्लाई ट्रेन पार्सल सेवा और व्यक्तिगत माध्यमों से की जा रही थी।
नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी जारी है।अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों का भंडाफोड़
📋 गिरफ्तार आरोपियों की सूची:
-
प्रदीप कुमार – सोनीपत, हरियाणा
-
शुभम दत्त – दिल्ली
-
सुमित कुमार – दिल्ली
-
रितेश शर्मा – जयराम नगर, मस्तूरी (छत्तीसगढ़)
-
राजू सिंह – चकरभाठा (छत्तीसगढ़)
-
विवेक कुमार – करौली, राजस्थान