छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस:अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन की रिमांड 11 जुलाई तक बढ़ी, 5 दिन तकईडी करेगी पूछताछ
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला केस में कोर्ट ने अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन की रिमांड 11 जुलाई तक बढ़ा दी है। अब इन दोनों आरोपियों से ईडी अगले 5 दिन तक पूछताछ करेगी। इससे पहले, ईडी ने रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की थी।
जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने 3 दिन अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को एक साथ बैठाकर पूछताछ की थी, लेकिन दोनों ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया। दोनों पर आरोप है कि शराब घोटाला मामले की काली कमाई में उन्हें भी हिस्सा मिलता था।
टुटेजा को बताया गया है आर्किटेक्ट ऑफ लिकर स्कैम
ईडी ने 2024 में नई ECIR दर्ज करने के बाद सबसे पहली गिरफ्तारी रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा की की थी। ईडी ने कहा था कि शराब घोटाले में अनवर ढेबर ने सिंडिकेट बनाया और उस सिंडिकेट को सबसे ज्यादा पावर अनिल टुटेजा से मिलती थी, जो कंट्रोलर की भूमिका में थे। ईडी ने उन्हें आर्किटेक्ट ऑफ लिकर स्कैम बताया था।
ये भी पढ़े :-
- शराब घोटाला : 2 दिन और जेल में ही रहेंगे अनिल टुटेजा, ED को इस वजह से नहीं मिली रिमांड
- शराब घोटाला मामले में दर्ज FIR पर अब एक्शन शुरू, विवेक ढांड, ढेबर और अनिल टुटेजा के ठिकानों में छापा
- CG शराब घोटाला: 2000 करोड़ के शराब घोटाले में आबकारी विभाग के निलंबित अरुणपति त्रिपाठी को बेल, 9 माह पहले ED ने किया था गिरफ्तार
- शराब घोटाला मामले में नया ट्विस्ट, CBI ने ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर को किया गिरफ्तार
- CG Liquor Scam : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में दुर्ग के आबकारी अधिकारी सहित इन अफसरों पर गिरी गाज… छ.ग. शासन ने जारी किया शो-कॉज नोटिस…
- 2000 करोड़ का शराब घोटाला, ED ने मुख्य आरोपी अनवर ढेबर को किया गिरफ्तार