Chhattisgarh Liquor Scam Update: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED की 29,000 पन्नों की चार्जशीट में बड़ा खुलासा, पूर्व CM के बेटे समेत 50 नए आरोपी, छत्तीसगढ़ के ₹3200 करोड़ के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी अंतिम चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस महा-घोटाले में अब 50 नए लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिससे राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।
Chhattisgarh Liquor Scam Update:छत्तीसगढ़ में हुए संगठित भ्रष्टाचार के मामलों में शराब घोटाला सबसे ऊपर रहा है। ED ने कोर्ट में पेश की गई करीब 29,800 पन्नों की अपनी अंतिम चार्जशीट में दावा किया है कि इस पूरे खेल को एक सोचे-समझे ‘सिंडिकेट’ के जरिए अंजाम दिया गया। इस सिंडिकेट में कुल 81 लोगों की सक्रिय भूमिका पाई गई है।
दुबई और लंदन तक फैला घोटाले का जाल
Chhattisgarh Liquor Scam Update:ED की जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है कि घोटाले की काली कमाई का बड़ा हिस्सा विदेशों में निवेश किया गया। जांच एजेंसी के अनुसार, आरोपियों ने अवैध रूप से अर्जित धन को दुबई, नीदरलैंड और लंदन जैसे देशों में अपने रिश्तेदारों और परिजनों के नाम पर प्रॉपर्टी और अन्य क्षेत्रों में निवेश किया है। इसे एक ‘संगठित अपराध’ (Organized Crime) करार दिया गया है।
सिंडिकेट का ‘मास्टरमाइंड’ और रसूखदारों की भूमिका
Chhattisgarh Liquor Scam Update:ED की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घोटाले की पटकथा कुछ रसूखदार नौकरशाहों और कारोबारियों ने मिलकर लिखी थी। इसमें प्रमुख रूप से:
-
अनवर ढेबर (कारोबारी)
-
अनिल टुटेजा (रिटायर्ड IAS)
-
सौम्या चौरसिया
-
अरुणपति त्रिपाठी (ITS)
Chhattisgarh Liquor Scam Update:इन लोगों ने मिलकर आबकारी विभाग में मनपसंद अधिकारियों की पोस्टिंग कराई और नीति में बदलाव कर भ्रष्टाचार का रास्ता साफ किया। चार्जशीट में पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल उर्फ बिट्टू को भी घोटाले में साझेदार के रूप में नामजद किया गया है।
घोटाले का गणित: ₹2800 करोड़ से ₹3500 करोड़ तक की आशंका
जहां ED ने अपनी चार्जशीट में घोटाले की राशि ₹2800 करोड़ बताई है, वहीं राज्य की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) इसे ₹3000 करोड़ से अधिक मान रही है। कुछ अनुमानों के अनुसार, जांच की गहराई बढ़ने पर यह आंकड़ा ₹3500 करोड़ तक पहुंच सकता है।
इन 50 नए चेहरों और फर्मों पर कसा शिकंजा
Chhattisgarh Liquor Scam Update:अंतिम चार्जशीट में कई बड़े नामों और कंपनियों को आरोपी बनाया गया है। प्रमुख आरोपियों में शामिल हैं:
-
अधिकारी और रसूखदार: यश टुटेजा, विकास अग्रवाल, जनार्दन कौर, अनिमेष नेताम, विजय सिंह शर्मा, अरविंद कुमार पटले और अन्य आबकारी अधिकारी।
-
कारोबारी: लक्ष्मीनारायण बंसल, भूपेंद्र पाल सिंह भाटिया, नवीन केडिया, आशीष सौरभ केडिया।
-
कंपनियां (Firms): छत्तीसगढ़ डिस्टलरी, भाटिया वाइन, वेलकम डिस्टलरी, प्रिज्म होलोग्राफी, और ढेबर बिल्डकॉन जैसी फर्मों को भी आरोपी बनाया गया है।
चार्जशीट तो दाखिल, पर कई गिरफ्तारियां अब भी बाकी
Chhattisgarh Liquor Scam Update:इस मामले का एक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि ED ने डिजिटल सबूत, बैंक ट्रांजैक्शन और कॉल डिटेल्स के आधार पर चार्जशीट तो दाखिल कर दी है, लेकिन लिस्ट में शामिल कई आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। अब सबकी नजरें कोर्ट के ट्रायल पर टिकी हैं, जहां इन आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए जाएंगे और गवाहों के बयान दर्ज होंगे।